Jabalpur News: पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जबलपुर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जबलपुर में देश का पहला जिओ पार्क खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसके लिए केंद्रीय खान मंत्रालय के भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. यही नहीं भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने जिओ पार्क की डीपीआर तैयार करने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रूपए की राशि भी स्वीकृति कर दी है. जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जियोलॉजिकल पार्क जबलपुर में पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा.


इस पार्क के लिए जबलपुर सबसे उपयुक्त स्थान
 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिये से जबलपुर जियोलॉजिकल पार्क के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है. नर्मदा नदी से लगे लम्हेटा घाट में धरती की सबसे पुरानी किचट्टानें पाई जाती है. यहां तक कि सन 1928 में पहली बार विलियम्स स्लीमन ने यहां डायनासोर के जीवाश्म को भी खोज लिया था. लमेहटाघाट में लाखों साल पुराने जीवाश्म मिलने से यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यूनेस्को ने भी इसे जियो हेरिटेज साइट के रूप में माना है. लिहाजा लम्हेटाघाट के करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र में जिओलॉजिकल पार्क खोले जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. करीब 35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ज़िलॉजिकल पार्क के खुल जाने से जबलपुर विश्व पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान कायम करेगा.
देश में जिओ पार्क की संकल्पना बिल्कुल नई
सांसद राकेश सिंह का कहना है कि देश में जिओ पार्क की संकल्पना एकदम नई है.जियो पार्क खुल जाने से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए जबलपुर आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में साइंस सेंटर खोलने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.जबलपुर के भेड़ाघाट क्षेत्र में करीब 7 एकड़ की जमीन पर 15 करोड़ रुपए की लागत से साइंस सेंटर खोला जाएग. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन भी आवंटित कर दी गई है.


साइंस सेंटर में स्थापित होंगे विज्ञान के अनेक मॉडल
साइंस सेंटर में विज्ञान के अनेक मॉडल स्थापित किए जाएंगे इसके अलावा इनोवेशन हब भी रहेगा जिसमें एक प्रकार की लैब होगी जो छात्र छात्राओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र का काम करेगी.जबलपुर में स्थापित होने वाले जियो पार्क और साईंस सेंटर से बड़ा लाभ छात्र-छात्राओं को तो होगा ही साथ ही इससे क्षेत्र के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


MP Schools Re-opening: घटते कोरोना केसेस के बीच क्या खुल जाएंगे एमपी के स्कूल? जानिए क्या है सरकार की योजना


Madhya Pradesh: महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर पुलिस की मौजूदगी में हुआ गोडसे का गुणगान, बापू के लिए इस्तेमाल हुए अपशब्द