MP By Elections: मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. खंडवा संसदीय क्षेत्र समेत पृथ्वीपुर, रैगांव और जौबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. मध्य प्रदेश में होने वाले इस उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियों की तैनाती सरकार द्वारा कर दी गई है. उपचुनाव स्थल पर 17 कंपनियां पहुंच चुकी है जबकि 37 कंपनियां एक से दो दिन के अंदर आ जाएंगी. मतदान में किसी प्रकार का कौतुहल नहीं मचे इसके लिए होमगार्ड और सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं.


सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान


मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की शुरूआत 30 अक्टूबर सुबह सात बजे से शुरू होगी यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगी. इस उपचुनाव के अंतिम घंटे के मतदान में 80 साल से अधिक आयु, कोरोना संक्रमित को वोटिंग करने का अवसर दिया जाएगा.


बनाए गए है 543 सहायक मतदान केंद्र


इस उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 2910 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इसके अलावा 543 सहायक केंद्र भी बनाए गए हैं. मतदान की प्रक्रिया को बिल्कुल आरामदायक और सुलभ बनाने के लिए 24 हजार कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. मध्य प्रदेश उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, अब देखना होगा कि इस चुनाव में विजय किसकी होती है.


इस मतदान में सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो इसके लिए राज्य के सशस्त्र बल, जिला पुलिस और होमागार्ड की तैनाती की जाएगी. चुनाव के संवेदनशील और अधिक संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Aryan Khan Drugs Case: क्या Aryan Khan को मिल सकती है बेल? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई


Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा