Traffic Diversion in Bhopal: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) शुक्रवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) आ रही हैं. वो इंटरनेशनल धर्म धम्म सम्मेलन में शामिल होंगी. इस तीन दिवसीय आयोजन में 16 देशों के डेलिगेट्स और छह देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे. इसका आयोजन आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा.इस आयोजन को देखते हुए राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है.


क्या है पूरा कार्यक्रम


राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शुक्रवार दोपहर 12 बजे समारोह का उद्घाटन करेंगी. आयोजन में 16 देशों के 350 से अधिक डेलिगेड्स शामिल हो रहे हैं. इसमें भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मारीशस, रूस, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन के डेलिगेट्स शामिल होंगे. इस तीन दिवसीय आयोजन में नए युग में मानववाद का सिद्धांत पर आधारित 115 शोध पत्र रखे जाएंगे.इस आयोजन में 25 विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे.


भोपाल में कहां कहां डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक


राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भोपाल आगमन को देखते हुए आज राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.आइए देखते हुए हैं कि आज भोपाल में ट्रैफिक कहां-कहां डायवर्ट रगेगा. 



  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे.

  • बैरागढ़, राजाभोज एयरपोर्ट और ब्यावरा की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन का सुबह 11.40 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक और दोपहर एक बजे से 1.40 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी और गांधी नगर तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • वाहन रोशनपुरा से भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुडक़र, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

  • पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.


ये भी पढ़ें


MP Budget 2023: विधायक जीतू पटवारी पूरे बजट सत्र से निलंबित, कांग्रेस बोली- स्पीकर के खिलाफ लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव