राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मु राजधानी भोपाल आ रहीं हैं.वे रवींद्र भवन में उत्कर्ष और उन्मेष उत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर लगभग 5 घंटे तक राजधानी भोपाल के कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे. इस दौरान आम जनता को परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवायजरी जारी की है. 


संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी और साहित्य अकादमी की ओर से संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से भारत की लोक एवं जनजाति अभिव्यक्तियों का राष्ट्रीय उत्सव उत्कर्ष एवं अभिव्यक्ति का उत्सव उन्मेष का आयोजन 3 से 5 अगस्त तक भोपाल में किया जा रहा है. लोक कला, संगीत और साहित्य आधारित यह उत्सव पहली बार भोपाल में हो रहा है. 


तीन दिन में 800 कलाकारों की प्रस्तुति


उत्कर्ष उत्सव में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 800 कलाकार भाग लेंगे और लोक-जनजातीय प्रदर्शन कलाओं की सतरंगी छटा बिखेरेंगे. उत्सव का प्रसारण संगीत नाटक अकादमी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल सहित संस्कृति विभाग के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा.


शाम 5 बजे से होगी नृत्यों की प्रस्तुति
संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार की अध्यक्ष डॉ संध्या पूरेचा ने बताया कि उत्कर्ष उत्सव के तीनों दिन शाम 5 बजे से रविंद्र भवन के सभागार में भारत के लोक नृत्य और जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी. उत्सव के पहले दिन गुरुवार को शाम 5 बजे से विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.लेह-लद्दाख का जबरो नृत्य, नगालैंड का सुमी वार नृत्य, गोवा का समय नृत्य, सिक्किम का सिंधी छम, मध्य प्रदेश का राई नृत्य, मेघालय का वांग्ला नृत्य, मध्य प्रदेश का बरेदी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, असम का बीहू नृत्य, ओडिशा का सिंगारी नृत्य, झारखंड का पाईका नृत्य और आंध्र प्रदेश का टप्पेटा गुल्लू नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.


दूसरे दिन होंगे ये आयोजन
उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश का आजी लामू नृत्य, हिमाचल प्रदेश का सिरमौरी नाटी, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य, असम का तिवा नृत्य, हरियाणा का फाग नृत्य, उत्तर प्रदेश का मयूर रास, झारखंड का नागपुरी झूमुर, मणिपुर का ढोल चोलम और थांग टा नृत्य, तमिलनाडु का करगट्टम, पश्चिम बंगाल का नटुवा नृत्य, कर्नाटक का पूजा कुनिथा और गुजरात का मणीयारो रास नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.
 
अंतिम दिन होगा कश्मीर का रौफ नृत्य
उत्कर्ष उत्सव के अंतिम दिन 5 अगस्त को कश्मीर का रौफ नृत्यए सिक्किम का सोराठी नृत्य, बिहार का झिझिया नृत्य, त्रिपुरा का होजागिरी नृत्य, छत्तीसगढ़ का गौड़ मारिया नृत्य, केरला का पुलकली नृत्य, उत्तराखंड का छपेली नृत्य, ओडिशा का गोटीपुआ नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, पश्चिम बंगाल का पुरुलिया छऊ, तेलंगाना का ओग्गू डोलू और मध्य प्रदेश के गुदुम बाजा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. 


इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन



  • यात्री बसों का डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने जाने वाली यात्री बसों को हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. राजढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी.

  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. वैकल्पिक मार्ग - भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुडक़र, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. 

  • सामान्य दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन सुबह 10.45 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3.55 बजे से शाम 5 बजे तक रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, मुगालिया छाप, खजूरी सडक़, खजूरी बायपास तिराहा मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकंगे. सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


MP Politics: चुनाव से पहले RSS कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज, भैय्याजी जोशी से 40 मिनट तक बंद कमरे में की बात, क्या है वजह?