उज्जैन-इंदौर के बीच 6 लेन का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया शिलान्यास, जानें- लागत और फायदे?
President Droupadi Murmu Ujjain Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचीं, यहां उन्होंने महाकाल के दरबार में दर्शन पूजन किया. इसके उज्जैन- इदौर के लोगों को बड़ी सौगात दी.
MP News Today: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन और व्यावसायिक राजधानी इंदौर के बीच 6 लेन की सौगात राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू की मौजूदगी में मिली है. उज्जैन और इंदौर के बीच 1 हजार 692 करोड़ रुपये की लागत से सिक्स लेन बनेगा, जिससे उज्जैन और इंदौर संभाग के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
उज्जैन और इंदौर के बीच लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए लंबे समय से मध्य प्रदेश शासन सड़क के चौड़ीकरण की योजना बना रही थी. इस योजना को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में हरी झंडी मिल गई है. उज्जैन और इंदौर के बीच अब सिक्स लाइन बनेगा.
राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास
सिंहस्थ 2028 के पहले बनाए जाने वाले सिक्स लेन को लेकर पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन का शिलान्यास किया.
क्यों जरूरी है उज्जैन इंदौर सिक्स लेन?
उज्जैन और इंदौर के बीच बनने वाल वाले सिक्स लेन को उज्जैन और इंदौर की अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उज्जैन और इंदौर के बीच यातायात का काफी दबाव बढ़ गया था.
सिंहस्थ 2028 के पहले मार्ग का चौड़ीकरण अति आवश्यक था. इससे सड़क दुर्घटनाएं भी रुकेंगी. इसके अलावा हवाई मार्ग से इंदौर पहुंचने वाले देश भर के लोग आसानी से उज्जैन इंदौर के बीच सफर कर सकेंगे.
सिक्स लेन का धार्मिक रुप से भी महत्व
यातायात और आर्थिक पहलू के साथ-साथ धार्मिक रूप से भी उज्जैन- इंदौर के बीच सिक्स लेन की नींव मील का पत्थर साबित होगी. उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच कनेक्टिविटि बेतर होगी. इससे इन दो महत्पूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा सुगम, सरल और बेहतर होगी और श्रद्धालु आसानी से दर्शन पूजन का लाभ ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी का सबको उलझाने...' One Nation One Election को लेकर कमलनाथ का केंद्र सरकार पर तंज