President Ujjain Visit: भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) उज्जैन आ रही हैं. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 19 सितंबर को उज्जैन दौरा तय हो गया है. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान राष्ट्रपति भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकालेश्वर मंदिर भी जाएंगी. इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई वीआईपी मौजूद रहेंगे.


कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति का अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम आने की प्रतीक्षा की जा रही है. हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा तय हो गया है. 19 सितंबर को भगवान महाकाल के दरबार में जाने वाली हैं. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भी बयान आया है. प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर की परंपरा अनुसार 4:30 बजे से पहले जल और दूध का अभिषेक हो सकता है. 4:30 बजे के बाद भगवान महाकाल का श्रृंगार शुरू हो जाता है. उसके बाद संध्याकालीन और शयन आरती होती है. उन्होंने बताया कि सुबह भस्म आरती के बाद से जलाभिषेक शुरू हो जाता है.


सीएम मोहन यादव के घर भी जा सकती हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


महाकालेश्वर मंदिर में महामंडलेश्वर, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए गर्भगृह में जाने का प्रोटोकॉल है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि 4:30 बजे से पहले पहुंचने पर राष्ट्रपति का जलाभिषेक और दूध अभिषेक पूजन हो जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के घर भी राष्ट्रपति जा सकती हैं. राष्ट्रपति मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकती हैं. अभी राष्ट्रपति कार्यालय से पूरा कार्यक्रम आने का प्रशासन को इंतजार है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बाद तैयारियों में और तेजी आयेगी. 


ये भी पढ़ें-


कनकधाम आश्रम के 90 लाख रुपये फ्रॉड कर बैंक से निकाले, पुलिस को साध्वी की तलाश, रखा ईनाम