Droupadi Murmu Bhopal Visit: राजधानी भोपाल में 3 मार्च से 5 मार्च तक इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन (Dharm Dhamma Sammelan) होने जा रहा है. तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) करेंगी. सम्मेलन में 16 देशों के डेलिगेट्स और 6 देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे. शुभारंभ सत्र में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा. 16 देशों के 350 से अधिक डेलिगेड्स शामिल होंगे. भूटान, मंगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम, नेपाल, दक्षिण कोरिया, मारीशस, रूस, स्पेन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं.
तीन दिवसीय इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति
तीन दिवसीय सत्र के दौरान नए युग में मानववाद का सिद्धांत पर आधारित 115 शोध पत्र भी रखे जाएंगे. धर्म-धम्म सम्मेल में 25 विद्वान भी विचार व्यक्त करेंगे. सम्मेलन का आयोजन सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के साथ इंडिया फाउंडेशन करा रहा है. शुभारंभ सत्र में 45 वक्ताओं का व्याख्यान होगा. इंडिया फाउंडेशन दिल्ली का स्वतंत्र थिंक टैंक है. उसका मुख्य फोकस भारतीय राजनीति के अवसर, चुनौतियां और मुद्दों पर होता है.
पांच देशों के मंत्री सांस्कृतिक, सामंजस्य और विभिन्न विषय पर करेंगे चर्चा
इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन को आयोजित करने का मकसद धार्मिक, राजनीतिक और बुद्धिजीवियों के दृष्टिकोण को उभरते हुए नए वैश्विक परिदृश्य में जानना समझना है. पांच देशों के मंत्री सांस्कृतिक, सामंजस्य और विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे. सम्मेलन में पहली बार मंत्री सत्र भी होगा. सत्र में भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल और भारत के मंत्री शामिल होंगे. महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. विदेशी मेहमानों की मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति से भी रू ब रू कराया जाएगा.