President Ramnath Kovind Ujjain Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद, उज्जैन से बताया पुराना नाता
President Ramnath Kovind Ujjain Visit:MP के दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार सहित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान CMशिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहे.
President Ramnath Kovind Ujjain Visit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने रविवार को परिवार सहित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और उनकी पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति ने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा,''धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) से मेरा पुराना नाता रहा है, 35 साल पहले मैं उज्जैन में 15-15 दिन रह चुका हूं, यहां की कई गलियों से वाकिफ हूं.
राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया भगवान महाकाल का पूजन
उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार के साथ राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे. राष्ट्रपति का महाकाल मंदिर जाना पहले से ही तय था. इसे लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. राष्ट्रपति ने परिवार के साथ गर्भ गृह में भगवान महाकाल का पूजन किया. इसके बाद नंदीहाल में विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ भगवान महाकाल की स्तुति भी की.
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों के दृष्टिगत आम श्रद्धालुओं का प्रवेश कुछ देर के लिए रोक दिया था. महामहिम ने आम श्रद्धालुओं की तरह परिसर में परिवार सहित फोटो भी खिंचवाई गई.
महाकाल मंदिर समिति ने किया सम्मान
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा वीआईपी का सम्मान करने की परंपरा निभाई जाती है. महामहिम राष्ट्रपति के महाकाल मंदिर आगमन पर भी मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया. महामहिम के साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी परिवार की पूजा अर्चना की. इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-