भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा के अंदर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सहित तमाम मंत्रियों और विधायकों ने विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मतदान किया. इससे पहले मतदान को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी. चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विधायकों को मोबाइल फोन, पेन और दूसरे उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.

 

विधानसभा के अंदर जहां मतदान हो रहा है, वहां पर विधायकों के साथ आने वाले दूसरे व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. मतदान 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किसके पक्ष में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं बीजेपी के 127 और कांग्रेस के 96 विधायकों के अलावा 4 निर्दलीय, दो बसपा और एक विधायक सपा का है, जो मतदान में हिस्सा लेंगे. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं.

 


 

25 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह

 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्राप्त मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. चुनाव के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई थीं. मतदान के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में हमारे साथी आनंदपूर्वक और उत्साह के साथ राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कर रहे हैं. आनंद इस बात का है कि पहली बार भारत की एक जनजातीय बेटी देश की राष्ट्रपति बनेंगी. उनको लेकर केवल मतदाताओं में ही नहीं, आमजन में भी जबरदस्त उत्साह है.

 

अलग भाषा, अलग देश, फिर भी अपना देश एक: सीएम शिवराज

 

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "अलग भाषा, अलग देश, फिर भी अपना देश एक. जनजातीय समाज से आने वाली हमारी एक बहन अब देश की राष्ट्रपति बनेंगी. मैं यही अपील करूंगा कि दलगत सीमाओं से भी ऊपर उठकर हम अंतरात्मा की आवाज पर वोट करें और बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने में अपना योगदान दें."