Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एमपी विधानसभा में सुरक्षा समिति की बैठक, मिले ये निर्देश
MP Legislative Assembly: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एमपी विधानसभा मे सुरक्षा समिति की बैठक हुई. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कक्ष में ले जाना प्रतिबंधत रहेगा.
MP News: देश के अंदर आयोजित होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के अंदर भी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. राष्ट्रपति पद को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में वोटिंग होनी है. इसके लिए मध्यप्रदेश विधानसभा में सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. विभिन्न विषयों पर चर्चा और सुरक्षा से जुड़े मामलों पर नजर बनाते हुए समिति ने कुछ निर्णय लिया है. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल मतदान कक्ष में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.
विधायक ये सामान लेकर प्रवेश नहीं करेंगे
सभी विधायकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे मतदान कक्ष में मोबाइल या अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश ना करें. विधायकों के सामान को सुरक्षित करने के लिए अलग से व्यवस्था करने का प्रावधान भी बनाया जा रहा है. सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि मतदान के दिन विधायकों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति विधानसभा कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाएगा. इस बैठक में सरकारी निर्वाचन के कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे. विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भोपाल संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा, कलेक्टर अविनाश लावनिया समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे.
क्रॉस वोटिंग को लेकर पार्टियां सजग
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इस बात पर अधिकारी विशेष रुप से ध्यान दे रहे हैं. वहीं दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने विधायकों से अलग-अलग स्तरों पर चर्चा कर रही है ताकि किसी भी प्रकार से क्रॉस वोटिंग की संभावना ना बने.