प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों को ट्विटर के माध्यम से उनके स्थापना दिवस पर बधाई दी और उनके लिए संदेश भी लिखे. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इन सभी राज्यों की प्रगति की भी कामना की. इस क्रम में हरियाणा की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणावासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई. मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे.’’


क्या कहा छत्तीसगढ़ की जनता से -


छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कामना की कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे. मध्य प्रदेश को उन्होंने प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध प्रदेश बताया और उसके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की.


आंध्र प्रदेश के लोगों को ऐसे दी बधाई -


आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां की जनता कौशल, दृढ़ता और तप के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राज्य के लोग कई क्षेत्रों में सफल हैं. मैं कामना करता हूं कि आंध्र प्रदेश के लोग हमेशा खुश, स्वस्थ और सफल रहें.’’


अन्य राज्यों को भी दी शुभकामनाएं -


इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और केरल के लोगों के सफल जीवन और प्रगति की कामना की. बात करें कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री के संदेश की तो उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष मौके पर मेरी शुभकामनाएं. अपने लोगों को नवोन्मेषी जज्बे की वजह से कर्नाटक ने एक विशिष्ट छाप छोड़ी है. यह राज्य उत्कृष्ट शोध में भी अग्रणी है. कामना करता हूं कि आने वाले समय में ये नई ऊंचाइयों को छुए.


केरल के लिए लिखे गए शुभकामना ट्वीट में प्रधानमंभी ने कहा कि, ‘केरल मनोरम दृश्यों और अपने लोगों के परिश्रम के लिए जाना जाता है. मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं’.


आपकी जानकारी के लिए बता दें आंध्र पदेश, कर्नाटक और केरल 1956 में राज्य बने जबकि हरियाणा 1966 और छत्तसीगढ़ 2000 में राज्य बना.


यह भी पढ़ें:


Bhojpuri Actress Relationship: फेमस भोजपुरी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने को-स्टार से की शादी, कहीं टूटा तो कहीं बन गयी बात 


Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहना, देखें उनका बिंदास अंदाज