प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं.भोपाल एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने उनकी अगवानी की. वहां से वो लाल परेड़ के लिए रवाना हो गए हैं.वो हेलीकॉप्टर से कुछ देर मे पहुंच जाएंगे लाल परेड ग्राउंड. प्रधानमंत्री भोपाल में चल रही सेना की हाईप्रोफाइल मीटिंग में शामिल होगें. 


क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शामिल होंगे.सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से शुरू हुआ था. आज उसका अंतिम दिन है. इस सम्मेलन की विषय-वस्तु ‘रेडी, रिसर्जेट और रेलेवेंट’ है. सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्ध-भूमि से जुड़ी संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्म-निर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी होगी.इसमें तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.


बीजेपी ने स्थगित किया रोड शो


प्रधानमंत्री भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत ट्रेन में पहली सवारी के रूप में 216 स्टूडेंट्स यात्रा करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुखद घटना में 36 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रधानमंत्री के स्वागत में भोपाल में आयोजित होने वाले रोड-शो,पुष्प वर्षा और स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Indore Temple Tragedy: राहत और बचाव अभियान में नहीं होती चूक तो बच सकती थीं कई जिंदगी, लापरवाही ने ले ली 36 जानें