PM Modi Rewa Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कल आएंगे रीवा, 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
Rewa: पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह 11.30 बजे रीवा पहुंचेंगे. यहां एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 17 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
Prime Minister Narendra Modi Visit Rewa: अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दूसरी बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. पीएम रीवा (Rewa) से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही चार लाख से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11.30 बजे रीवा पहुंचेंगे. यहां एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 17 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस समारोह में लोगों को बुलाने के लिए घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है.
हेलीकाप्टर से मापा हवा का दवाब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक दिन पहले शनिवार को मॉकड्रिल की गई. इस दौरान एसपीजी ने हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. हेलीपैड पर लैंड कराकर हवा का दबाव मापा, ताकि पीएम के हेलीकॉप्टर की लैडिंग में काई परेशानी न हो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सभा स्थल के आसपास रहने वाले करीब तीन हजार से अधिक परिवारों का सत्यापन कराया गया है. साथ ही इन परिवारों से आग्रह किया गया है कि यदि उनके घर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी जरुर दें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के लिए साढ़े तीन हजार सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इसमें दो डीआईजी, आठ एसपी, 20 एएसपी, 57 डीएसपी भी शामिल हैं. सभा स्थल को अलग-अलग सेक्टरों में बाटा गया है, अलग-अलग अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एमपी को मिल सकती है दूसरी वंदे भारत ट्रेन
कहा ये भी जा रहा है जल्द ही मध्य प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. वंदे भारत ट्रेन का संचालन रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बीच होगा. बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विंध्य वासियों को अनेकों सौगातें देंगे.
300 छात्र करेंगे सफर
जानकारी के मुताबिक, रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन 24 अप्रैल को लगभग 300 छात्र को वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया जाएगा. बता दें केन्द्र सरकार द्वारा वंदे भारत ट्रेन की घोषणा के दौरान रीवा को भी दो वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रैक आवंटित हुए थे. फिलहाल मध्य प्रदेश में एक ही वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही है, जो रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के बीच चल रही है.
पीले चावल देकर कर रहे आमंत्रित
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रशासन द्वारा विंध्य में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर आने का न्यौता दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार और लोक नर्तकों के विशाल समूह के कार्यक्रम भी कराए जाएंगे. विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जाएगा.