PM Modi Rewa Visit: 24 अप्रैल को MP आएंगे पीएम मोदी, 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा की धरा पर आगमन विन्ध्य के लिए अनेक सौगातें लेकर आएगा.उनका आगमन मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य है.
PM Modi Rewa Visit: चुनावी राज्य मप्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय नेतृत्व के मप्र में आने-जाने का क्रम बढ़ गया है. अप्रैल की एक तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) राजधानी भोपाल आए थे. वहीं अप्रैल महीने में ही दूसरी बार पीएम फिर एमपी आने वाले हैं. वे 24 अप्रैल को रीवा में होने वाले आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने रीवा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब आएंगे रीवा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा की धरा पर आगमन विन्ध्य के लिए अनेक सौगातें लेकर आएगा. उनका आगमन मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य है.प्रधानमंत्री का विन्ध्य की धरा पर परंपरानुसार ऐतिहासिक स्वागत हो.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों का एसएएफ ग्राउंड पहुंचकर कर जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इस दिन वो सात हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे. वो प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे.
प्रदर्शनी में रीवा की उपलब्धियां दिखाने के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और रीवा जिले की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाए.जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सडक़ों का जाल एवं टनल का निर्माण,सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाईट टाईगर सफारी,बसावन मामा गो वंश और वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाए.उन्होंने मंच व्यवस्था सहित आमजन के लिए की जा रही बैठक और पार्किंग व्यवस्था,हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए.
पीले चावल देकर करें आमंत्रित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार और लोक नर्तकों के विशाल समूह के कार्यक्रम भी कराए जाएं.प्रधानमंत्री के आगमन पर मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों,स्व सहायता समूह की महिलाओं,लाडली बहनों और विभिन्न शासकीय योजना से लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाए.कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो.रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए. कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग, स्वयंसेवी संगठनों आदि की भी सहभागिता सुनिश्चित हो.
ये भी पढ़ें
MP News: जबलपुर में मिलर ने बाजार में बेच दिया 15 लाख का सरकारी धान, पुलिस ने दर्ज किया केस