PM Modi MP Visit: पीएम मोदी जून में फिर आएंगे मध्य प्रदेश, किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 3000 करोड़
PM Modi Madhya Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक फिर मध्य प्रदेश आएंगे. साथ ही किसानों के खाते में फसल बीमा के 3000 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi Visit MP In June: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले महीने जून में एक फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आ रहे हैं. जून महीने में यहां किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) के तहत किसानों के खाते में लगभग 3000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री अब मध्य प्रदेश राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सक्रिय दिखने वाले हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के अंदर बीजेपी (BJP) के लिए किसान सबसे बड़ा वोट बैंक हैं. इसे साधने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर छोड़ऩा नहीं चाहती. पिछले चुनाव में कांग्रेस (Congress) की ऋण माफी योजना ने भारतीय जनता पार्टी के किसान वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाई थी, जिसका नतीजा सरकार गवांकर बीजेपी को चुकाना पड़ा था, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी किसानों को साधने के लिए कोई कोर कसर छोडऩा नहीं चाहती.
मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन
ओलावृष्टि के कारण 2021-22 में किसानों की फसलें चौपट हुई थी, जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने न्यूनतम 1000 रुपये बीमा राशि जमा करने का प्रावधान रखा था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 3000 करोड़ रुपये का बीमा मंजूर हो चुका है जिसे अब किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाना है. इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री स्वयं मध्य प्रदेश के किसानों से रूबरू होंगे साथ ही साथ जून में मध्य प्रदेश की सहकारी समितियों के द्वारा उर्वरकों का वितरण भी शुरू हो जाएगा. बता दें मध्य प्रदेश बीजेपी किसानों को अपने पाले में वापस लाना चाहती है. सरकार ने डिफाल्टर हो चुके किसानों का ब्याज भी माफ कर दिया है.
11.9 लाख किसानों के खातों ट्रांसफर की जाएगी राशि
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार किसान हितेषी सरकार की अपनी छवि को बरकरार रखना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी के माध्यम से वह राज्य के सभी किसानों को एक संदेश भी देना चाहती है कि बीजेपी की सरकार जहां हैं, वहां पर किसानों का विशेष ध्यान रखा जाता है. चुनावी साल में बीजेपी की रणनीति में किसान महत्वपूर्ण वोट बैंक है. मध्य प्रदेश के अंदर बीजेपी को सरकार बनाने में किसानों ने महत्वपूर्ण सहायता की है, लेकिन 2018 के चुनाव के पहले हुए किसान आंदोलन और किसान ऋण माफी योजना ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया था.
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार इस बार किसानों को अपने साथ साधने के लिए सारे दांव अपनाना चाहती है. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही जून से पहले योजनाओं की सटीक जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री के माध्यम से किसानों तक सही संदेश पहुंचाया जा सके.