प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के शहडोल आएंगे. वो शहडोल के लालपुर और पकरियां गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री पहले 27 जून को शहडोल आने वाले थे, लेकिन  खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था. उसके बाद यह एक जुलाई का कार्यक्रम तैयार किया गया. 


बीजेपी के लिए क्यों अहम हैं आदिवासी


मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हो रहा है. वो शहडोल के लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं.मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है.वहीं तीन महीने में वे तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वो 27 जून को भोपाल आए थे. उन्होंने अप्रैल में भोपाल और रीवा का दौरा किया था.  






शहडोल मध्य प्रदेश का आदिवासी बहुल जिला है. चुनावी साल में बीजेपी आदिवासियों को साधने की हर कोशिश कर रही है.वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस (24 जून) पर 22 जून से 27 जून तक 6 गौरव यात्रा निकाली गईं.पीएम नरेंद्र मोदी आज इन्हीं गौरव यात्राओं का समापन करेंगे. इस दौरान वो आदिवासी रंग में रंगे नजर आएंगे. वो आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठ कर कोदो भात-कुटकी खीर खाएंगे.इसके बाद वो खाट पर बैठकर आदिवासियों के साथ संवाद भी करेंगे.इसके अलावा वो जनजातीय समुदाय, फुटबॉल क्रांति के खिलाड़ियों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों और अन्य लोगों से भी मिलेंगे. 


मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी


शहडोल संभाग अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र है. इसलिए बीजेपी यहां अपनी पैठ बनाना चाहती है. मध्य प्रदेश में आदिवासियों की आबादी करीब 22 फीसदी है. इनमें करीब 60 भील, करीब 51 लाख गोंड, करीब 47 लाख सहरिया, कोरकू और 12 लाख कोल हैं.


ये भी पढ़ें


ABP News Cvoter Survey: शिवराज ने कमलनाथ को दे दिया झटका, सर्वे में आ रहे चौंकाने वाले आंकड़े