MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनूठे पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ है. पेट्रोल पंप पर कैदी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरने का काम करेंगे. जेल प्रबंधन की मंशा कैदियों के हाथों में हथियार की जगह फ्यूल पंप का नोजल देने की है. सेंट्रल जेल के ठीक सामने पेट्रोल पंप स्थापित किया गया है. जेल विभाग की जमीन हिंदुस्तान पेट्रोलियम को उपलब्ध करायी गयी है. पेट्रोल पंप का संचालन अच्छे आचरण वाले कैदी करेंगे. कैदियों को कंपनी 500 रुपये का रोजाना पारिश्रमिक देगी.


पेट्रोल पंप पर अलग-अलग शिफ्टों में 9-9 कैदी काम करेंगे. कैदी ओपन जेल के होंगे. पंप पर रिफलिंग का काम करेंगे. प्रहरी पंप के प्रबंधन की भूमिका में होंगे. जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनूठे पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया. उन्होंने केंद्रीय जेल भोपाल में 4 नई बैरक सहित 4 अन्य जेलों में नई सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. बता दें कि केन्द्रीय जेल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.






भोपाल में खुला अनोखा पेट्रोल पंप


आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री बने. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पर्व- त्योहार जीवन को आनंदमयी बनाते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रह, नक्षत्रों की अवस्था के अनुरूप त्योहार मनाये जाते हैं. मांगलिक तिथियां आने वाले पर्व त्योहार की मंगलकामना देने का अवसर होती हैं. शुभकामनाएं सामान्य अवसरों पर दी जा सकती हैं. 


कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित फिल्म को दिखाया गया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल केंद्रीय जेल में 4 नई बैरक के भूमि पूजन सहित प्रदेश की विभिन्न जेलों में विकास कार्यों का लोकार्पण किया. भोपाल की 4 बैरक की क्षमता 80 बंदियों की होगी. निर्माण पर लागत तीन करोड़ रुपये आयेगी. मुख्यमंत्री ने उप जेल तराना जिला उज्जैन में आउटरवाल सहित नव निर्मित बैरक, केंद्रीय जेल नर्मदापुरम और उप जेल डबरा में वॉच टावर और केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में बेकरी यूनिट का लोकार्पण किया.


बंदियों ने बनाई आकर्षक झांकी


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जेल विभाग दक्षता से कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूजा-अर्चना और आरती में शामिल होकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. जन्माष्टमी पर केंद्रीय जेल भोपाल के बंदियों ने भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी तैयार की थी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झांकी की सराहना की. पुरुष और महिला बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. केंद्रीय जेल में मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.


ये भी पढ़ें-


MP रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: ग्वालियर में 28 अगस्त को जुटेंगे देश-विदेश के निवेशक