MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्रों में जनता से वोट मांग रहे हैं. वोट मांगने के साथ तीखी बयानबाजी भी सामने आ रही है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पिता और पत्नी ने दम लगा दिया है.


45 वर्षों से कमलनाथ परिवार के मजबूत गढ़ रहे छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सेंधमारी करने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे को छिंदवाड़ा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.


पत्नी ने नकुलनाथ के लिए संभाली प्रचार की कमान


नकुलनाथ के लिए पिता और पत्नी ने परंपरागत सीट को बचाने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने दल बदलुओं पर जमकर हमला बोला.


उन्होंने कहा, "जिनको हमने अपना माना उन्होंने अग्नि परीक्षा के समय धोखा दिया." नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ छिंदवाड़ा जिले के चौरई में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने छिंदवाड़ा से करीब 45 साल पुराने रिश्ते को याद किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ परिवार की असली ताकत छिंदवाड़ा की जनता है.  


कांग्रेस छोड़कर जानेवाले नेताओं पर जमकर बरसीं


बता दें कि छिंदवाड़ा में एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हाल के दिनों में कई कांग्रेसी नेता पाला बदलकर बीजेपी के साथ हो लिये. छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को जबरदस्त झटका दिया.


अमरवाड़ा से तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले कमलेश शाह ने बीजेपी का पटका गले में पहन लिया. कांग्रेस से बीजेपी की तरफ पलायन करने वालों में महापौर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, नगर निगम सभापति भी शामिल रहे हैं. 


BJP के '400 पार' के नारे को अरुण यादव ने बताया ‘मुंगेरीलाल का हसीन सपना’, पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर कही ये बात