Seoni Mob lynching: प्रियंका ने सिवनी लिंचिंग पर बजरंग दल-आरएसएस को घेरा, इतने आरोपी हुए हैं अबतक गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गौकशी के आरोप में दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बजरंग दल और आरएसएस को सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. यहां बता दे कि इस मामले में पुलिस अभी तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला सामने आने के बाद से ही कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर है.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा है
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है.हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा."
सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2022
आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।
हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा। pic.twitter.com/62rVbXTCSt
सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में गौकशी के आरोप में दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तो मंगलवार से ही ट्वीटर पर शिवराज सरकार को घेरने में लगे हैं. उन्होंने आज फिर ट्वीट करके आरोप लगाया कि सिवनी की घटना के कुछ आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी शिकायतें हमें निरंतर मिल रही हैं. कमलनाथ ने पूछा कि इन आरोपियों पर आखिर आपका बुलडोज़र कब चलेगा..?
कमलनाथ ने क्या कहा था
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शिवराज जी, आपकी सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए, पिछले कुछ समय से जनजातीय वर्ग को लुभाने के लिए, इनके महापुरुषों के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर, भव्य आयोजन-इवेंट कर, ख़ुद को इस वर्ग का सच्चा हितैषी बनाने में लगी हुई है लेकिन बेहतर हो कि इन इवेंटो, आयोजनों की बजाय आप आज जनजातीय वर्ग को पर्याप्त सम्मान व सुरक्षा प्रदान करें. आपकी सरकार में यह वर्ग आज सबसे ज़्यादा असुरक्षित है, इनके साथ प्रदेश में दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रोज घट रही है."
यह भी पढ़ें
Khargone Curfew: मध्य प्रदेश के खरगोन से 24 दिन बाद हटाया गया कर्फ्यू, प्रशासन ने लिया फैसला