MP News: प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले- चुनाव आते ही मां नर्मदा गंगा आती है याद
MP Politics: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्याज के छिलके की तरह गंगा जमुना स्कूल की जांच सही दिशा में चल रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जो फरार हैं उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
Priyanka Gandhi MP Visit: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) के कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचीं. उनके इस दौरे पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि जब भी चुनाव आता हैं, प्रियंका गांधी को मां नर्मदा और मां गंगा की याद आ जाती है.
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने गंगा में डुबकी लगाई थी, उस समय कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में दो ही सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस बार मध्य प्रदेश में भी ऐसे ही हालात बनने वाले हैं. गृह मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तभी प्रियंका गांधी को गंगा और नर्मदा की याद क्यों आती है? उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी जबलपुर में ऐसे नेताओं के साथ मंच को शेयर कर रही हैं, जो महिलाओं को आइटम बोल कर संबोधित करते हैं.
प्याज के छिलके की तरह हो रही है गंगा जमुना स्कूल की जांच- नरोत्तम मिश्रा
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी इशारे ही इशारे में निशाना साधा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से प्याज के छिलके निकाले जाते हैं, उस तरीके से दमोह के गंगा जमुना स्कूल की जांच सही दिशा में चल रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो लोग फरार चल रहा है उनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बिल्ले के शिगूफा में कांग्रेस के कार्यकर्ता आने वाले नहीं- नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा से जब यह पूछा गया कि कमलनाथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिल्ले बांटने वाले हैं, जो कि उनकी पहचान भी होंगे और सरकार आने पर सभी सरकारी विभागों में कार्यकर्ता आसानी से काम करवा सकेंगे. इस पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही, उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम नहीं हुए बल्कि वल्लभ भवन में बैठकर सौदेबाजी की गई. सभी लोगों के काम बिना रिश्वत के नहीं हो पाए, इसलिए बिल्ले के शगूफा में कांग्रेस के कार्यकर्ता आने वाले नहीं है.
प्रियंका गांधी से भयभीत बीजेपी- कांग्रेस
कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से बीजेपी की सरकार भयभीत है. बीजेपी किसी भी प्रकार से सत्ता नहीं छोड़ना चाहती है लेकिन इस बार जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है. जब प्रियंका गांधी से बीजेपी के नेताओं को डर नहीं है तो फिर बयान बाजी क्यों कर रहे हैं? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस प्रश्न का जवाब दें कि 18 साल तक सरकार रहने के बाद अब नौजवान, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी की याद क्यों आ रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ बोले- 'इन चीजों में शिवराज सिंह चौहान को हराना मुश्किल लेकिन मैं चुनौती देता हूं...'