Priyanka Gandhi Rally: कांग्रेस की एक और बड़ी चुनावी रैली आज गुरुवार (12 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश में होने जा रही है. महाकोशल इलाके में गोंडवाना राजवंश के गढ़ मण्डला जिले में कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. यह प्रियंका गांधी का महाकोशल क्षेत्र में दूसरा दौरा है. इसके पहले वे इसी साल 12 जून को जबलपुर में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी का ऐलान किया था.


सूबे के राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आदिवासियों के बीच अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की करिश्माई छवि को भुनाने के लिए प्रियंका गांधी लगातार उनके बीच जाने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि पार्टी की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी आज 12 अक्टूबर को मंडला पहुंचेगी. प्रियंका गांधी मंडला जिले के रामनगर में आम सभा को संबोधित करेंगी.उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के कांग्रेस नेता भी होंगे.जिला कांग्रेस कमेटी प्रियंका गांधी के मंडला आगमन की तैयारी जोरों से कर रही है.


रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी के मुताबिक गोंडवाना साम्राज्य की ऐतिहासिक धरोहर और गोंड राजाओं की नगरी रामनगर में 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का कार्यक्रम तय हुआ है.चूंकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,राजीव गांधी और सोनिया गांधी का आदिवासियों से विशेष लगाव रहा है,इसलिए प्रियंका गांधी की इच्छा उनके क्षेत्र में जाने और अपनी बात रखने की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि प्रियंका गांधी तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 पर हेलीपैड में उतरेंगी.उसके बाद चौगान की मढ़िया में दर्शन, शंकर शाह - रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नर्मदा पूजन के बाद वे आम सभा को संबोधित करेंगी.


आदिवासी वोटों पर पकड़ मज़दूत करने की रणनीति
अब चुनावी आंकड़ों की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 47 सुरक्षित आदिवासी सीटों में से 31 कांग्रेस जीतने में सफल रही थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 16 सीटें ही मिली थीं. हालांकि, इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी रिज़र्व 47 में से 30 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थीं. इसीलिए कांग्रेस आदिवासी वोटों पर अपनी पकड़ मज़दूत रखना चाहती है. 10 अक्टूबर को विंध्य इलाके के शहडोल जिले में राहुल गांधी ने भी सीधी पेशाबकाण्ड का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था.


अब बारी प्रियंका गांधी की है. उनकी 12 जून को जबलपुर में आमसभा के बाद एक बार फिर महाकोशल इलाके के मण्डला जिले में पब्लिक रैली होने जा रही है.आदिवासी बहुल महाकोशल रीजन के चुनावी नतीजों की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी था. बता दें कि महाकोशल क्षेत्र में जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिले आते हैं.साल 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को महाकोशल इलाके से निराशा हाथ लगी थी.इसकी बड़ी वजह आदिवासियों की नाराजगी मानी गईं थी.कांग्रेस ने महाकौशल क्षेत्र की 38 सीटों में से 24 परजित का परचम लहराया था. बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.अब बड़ा सवाल यह है कि क्या 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस ऐसा ही प्रदर्शन कर पाएगी या बीजेपी को बड़ी सफलता मिलेगी?


यह भी पढ़ें: Sartaj Singh Death: पूर्व मंत्री सरताज सिंह का भोपाल में निधन, लंबी बीमारी के बाद 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस