Priyanka Gandhi in Jabalpur: मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करने के लिए प्रियंका गांधी सोमवार को जबलपुर पहुंची और राज्य की जनता को साधने में जुट गईं. इसी क्रम में उन्होंने आम सभा को संबोधित बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम मोदी को दी गई गालियों से लंबी तो एमपी बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है. तकरीबन हर महीने एक घोटाला हो ही रहा है.' वहीं, कांग्रेस महासचिव ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 3 साल में शिवराज सरकार केवल 21 सरकारी नौकरियां ही दे सकी है.
मालूम हो, कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं. अपशब्द गिनाते हुए उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेसी उन्हें 91 बार गालियां दे चुके हैं. आज जबलपुर में प्रियंका गांधी ने इसी बयान को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
आदिवासी क्रांतिकारियों को प्रियंका गांधी ने किया याद
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'मुझे जबलपुर आकर गर्व हो रहा है. इस धरती से महान महिलाओं का जन्म हुआ. इस धरती ने आदिवासी संस्कृति का झंडा बुलंद किया है. मध्य प्रदेश भारत का दिल और जान है. नर्मदा पूजन के दौरान मैं सोच रही थी कि हजारों सालों से इस नदी से लोगों की आस्था जुड़ी है. जो आस्था धर्म में होती है, राजनीति में भी होनी चाहिए. क्रांतिकारियों के मन मे इस तरह की आस्था थी. उनके दिलों में आस्था थी. आज नेताओं में वह आस्था नही बची है.'
'चुनाव के दौरान वादे करके भूल जाते हैं नेता'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'पिछले 18 साल से प्रदेश की जनता से साथ धोखा हो रहा है. धन-बल के जरिए जनादेश को कुचला जा रहा है. हमारी सरकार में जोड़तोड़ करके बीजेपी ने हमारी सरकार को तोड़ दिया, लेकिन फिर भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए.'
'एमपी के लिए हमारी 100% गारंटी की स्कीम'- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को ये पांच सौगातें दी जाएंगी-
1.1500 प्रति माह महिला को
2.गैस सिलेंडर 500 का
3.100 यूनिट बिल माफ, 200 का बिल हाफ
4.सरकारी कर्मचारियों की ops लागू करेंगे
5.किसान कर्ज माफ