Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, दो दिनों तक भाई राहुल गांधी का देंगी साथ
Bharat Jodo Yatra: पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पार्टी सूत्रों की मानें तो रोजगार के मुद्दे पर जनता का समर्थन लेने के लिए प्रियंका गांधी 23 से 25 नवंबर तक भाई राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करने वाली हैं
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अगले हफ्ते मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. ऐसा पहली बार है, जब कांग्रेस की उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगी. 'भारत जोड़ो यात्रा’ 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त होगी.
पार्टी सूत्रों की मानें तो रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर समर्थन जुटाने के लिए 23 से 25 नवंबर तक प्रियंका का अपने भाई के साथ पदयात्रा करने का कार्यक्रम है. प्रियंका पहले यात्रा में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार में व्यस्त थीं. 'भारत जोड़ो यात्रा’ कुल निर्धारित 3,570 किलोमीटर में से अब तक लगभग आधी दूरी तय कर चुकी है.
बोडरली गांव से एमपी में आएगी भारत जोड़ो यात्रा
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर गांव से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एंटर करने जा रही है. संभावना है कि प्रवेश पॉइंट पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए लगभग 1 लाख लोग वहां मौजूद रहेंगे. इनमें कांग्रेस नेता तो शामिल होंगे ही, इसके अलावा आम जनता भी वहां राहुल गांधी के इंतजार में खड़ी होगी.
पीसी जोशी ने भारत जोड़ो यात्रा का जो रूट मैप तैयार जारी किया है, उसके अनुसार 21 नवंबर की सुबह से एमपी में राहुल गांधी की यात्रा का आगाज हो जाएगा. यह यात्रा तीन दिन तक इंदौर में रहने वाली है, जहां राहुल गांधी कई जनसंबोधन करेंगे. इसके अलावा, राहुल उज्जैन भी पहुंचेंगे और भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे.
26 नवंबर को इंदौर में रहेगी भारत जोड़ो यात्रा
यात्रा के चौथे दिन इंदौर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचेगी, जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया है. इसके बाद खालसा कॉलेज के पास रात्रि विश्राम होगा. 26 नवंबर तक यात्रा इंदौर में ही रहेगी और हर विश्राम से करीब 2 किलोमीटर पहले नुक्कड़ सभा आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: एमपी पहुंचने वाली है राहुल गांधी की यात्रा, 382 किमी का सफर और 13 जिले, जानें क्या होगा रूट मैप