MP News: पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर व पंचायत एवं ग्रामीण विकास की पीआरओ पूजा थापक ने 9 जुलाई को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने जांच के बाद 16 जुलाई को पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. 


मामला दर्ज होने के बाद से ही पति और सास फरार चल रहे थे. रविवार को गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपी पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, वह अपने दोस्त के यहां छिपा था, जबकि सास आशा दुबे फरार हैं. 


आरोपी पर था 5 हजार का इनाम
बता दें जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने 9 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसके 6 दिन बाद पुलिस ने पूजा थापक के पति और सास के खिलाफ दहेज मृत्यु का मुकदमा दर्ज किया था, तभी से पति और सास फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. 


एसीपी दीपक नायक के अनुसार तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया गया. आरोपी की लोकेशन दिल्ली पाई गई, जिसके बाद पुलिस दल शनिवार को दिल्ली गया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को आरोपी को भोपाल लाया गया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. 


डिप्रेशन में थी पूजा
जनसंपर्क अधिकारी के सुसाइड मामले में पुलिस ने 12 जुलाई को माता-पिता, भाई-बहन के बयान दर्ज किए थे, जिसमें दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात सामने आई थी. परिजनों ने बताया था कि सुसराल वाले सही नहीं है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी. बता दें पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं. 


बीते मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पूजा थापक मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थीं और मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं. उनके पति मप्र सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. वर्ष 2022 में इनकी शादी हुई थी.


यह भी पढ़ें: एमपी के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, झमाझम बरसात से प्रदेश के 10 डैम लबालब