Prophet Remark Row: बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद (Vishva Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने आज सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कानून का मजाक बनाने वाले जिहादियों पर सख्त कार्रवाई करने और नूपुर शर्मा, नवीन जिन्दल को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग केंद्र सरकार से की. ज्ञापन में जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों की पहचान कर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग शामिल थी.
कल जुमे को मस्जिदों पर निगरानी रखने की मांग
ये भी मांग की गई कि 17 जून शुक्रवार को मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाये. इस्लामिक कट्टरता फैलाकर देश में हिंसा कराने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) और तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) जैसे कट्टरपथी संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध (Ban) लगाया जाए. हिन्दू अल्पसंख्यक वाले इलाकों में सुरक्षा की व्यवस्था और अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित कर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पर्याप्त सुविधायें और अधिकार दिये जाने की मांग की गई.
VHP, बजरंग दल का नूपुर शर्मा, नवीन को समर्थन
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे हैं. राम नवमी पर देशभर में शोभा यात्राओं के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं. अनेक जगहों प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी रही. हिन्दू समाज के धैर्य की वजह से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. बाद में कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं पर भी पथराव हुआ. हिन्दू समाज अपने ही देश में आराध्य की शोभा यात्रा नहीं निकाल पा रहा है. नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल के बयान पर दो जुमे को नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किये गये.
हिन्दू घरों, दुकानों वाहनों में आग लगा दी गई. शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस बलों पर भी हमले किए गए. कानून को जिहादियों ने मजाक बना दिया है. बंगाल, केरल जैसे राज्यों की सरकारें इस्लामी जिहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. अनेक विधर्मी हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार कर रहे हैं. सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले वक्तव्य दिये जा रहे हैं. लोकतंत्र के खतरे में होने की दुहाई देने वाले अनेक राजनैतिक दल दो जुमों को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन हैं.
राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में लगाए गंभीर आरोप
कथित सेक्यूलर लोगों के मौन रहने से देश का सामाजिक सद्भाव बिगड़ता है और जिहादियों के हौसले भी बढ़ते हैं. पूरे देश का हिन्दू समाज हमलों से आहत और आक्रोशित भी है. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष पंडित मोहितराम पाठक, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा, नगर अध्यक्ष आलेख राज समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.