मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में कटा हुआ गोवंश पाए जाने से लोग नाराज हो गए. इससे आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के विरोध में सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा (Hnauman Chalisa) का पाठ किया. दरअसल रविवार सुबह गोशाला रोड के पीछे इलाके में काट कर फेंके गए तीन गौवंश नजर आए थे. प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर (Bulddozer) चलवा दिया. 


प्रशासन ने की यह कार्रवाई


कटा हुआ गौवंश पाए जाने से नाराज हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने तोपखाना चौराहा पहुंच कर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन तीन घंटे तक चला. आक्रोशित लोगों ने कपड़े उतारकर विरोध जताया. उनका कहना था कि इसके लिए पूरी तरह से नगर निगम आयुक्त जिम्मेदार हैं. शहर में गोवंश की हत्या हो रही है और गोवंश बेचा जा रहा है. कई बार बूचड़खानों को बंद करवाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त सोमनाथ झारिया को हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने संजीव पांडेय ने कार्रवाई का आशवासन देकर प्रदर्शन खत्म करवाया.


इसके बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि इस घटना में 2 लोग शामिल थे. वहीं शहर भर में जिला प्रशासन ने अलग अलग 4 टीमें गठित की और सभी मांस-मटन की दुकानों के लाइसेंस को चेक किया गया. इस दौरान शहर में करीब 30 मांस-मटन की दुकानों को सील किया गया.


हथौड़ों और सब्बल से तोड़ा घर


असामाजिक तत्वों और माफिया के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के चलते पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलवा दिए. प्रशासन ने मोमिनपुरा स्थित इन आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढहा दिया. एक आरोपी का घर संकरी गली में होने की वजह से वहां बुलडोजर जाना संभव नहीं था, इसलिए यहां अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई हथौड़ों और सब्बल से की गई. 


सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र के तोपखाना इलाके में गोवंश के शव मिलने के साथ से पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच में लगी थी. अब तक  घटना में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया हैं. और आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं. अभी आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं. अभी शहर के मोमिन पूरा इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें


MP News: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली, जानिए मच्छर से होने वाली इस बीमारी के लक्षण क्या हैं


MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका