Seoni Protests: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 50 मवेशियों के शव मिलने से क्षेत्र में आक्रोश है. मवेशियों की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश कर रही है.


कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की है. एसपी ने कहा है कि संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाएगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.


मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पलारी, धनौरा और धूमा में क़रीब 50 मवेशियों के शव मिलने की घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है मवेशियों की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई है. घटना की सूचना पर मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और शवों को नष्ट किया गया है. वहीं क्षेत्रवासी इस संवेदनशील मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


 हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अमले ने सभी घटनास्थलों पर पहुंच कर निरीक्षण किया है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. वहीं सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की है. एसपी ने ज़िले में हुई घटनाओं को लेकर संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. अबतक पुलिस 7 लोगो को चिन्हित कर चुकी है. जिनकी गिरफ़्तारी की जा रही है.


मवेशियों के शव मिलने की घटना के विरोध में मझगवां में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं शुक्रवार को सिवनी बंद का आह्वान भी किया गया. जिसका भी ज़िले में व्यापक असर देखने को मिला है. इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है.


इसे भी पढ़ें: Indore: नाबालिग बेटी पिता को देना चाहती है लीवर, अब HC के फैसले का इंतजार, जानिए क्या है मामला