Indore Pulses Machinery Expo: इंदौर में 2 से 4 फरवरी 2024 तक दाल मिलों की नवीनतम और आधुनिक मिशनरियों की एक्जीबिशन लगने जा रही है. प्रदर्शनी में कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां भाग लेंगी. ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन की तरफ से दाल मिलों की नवीन तकनीकों को लेकर एक एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्जीबिशन में देश भर से 2000 से ज्यादा दाल मिलर्स और दलहन और खाद्यान्न व्यापारी प्रतिदिन शामिल होंगे.
एक्जीबिशन में भाग लेने के लिए अमेरिका, जापान, कनाडा, जर्मनी, तुर्की, स्पेन, चीन और कोरिया के अतिरिक्त अन्य देशों से एक्सपर्ट भी आ रहे हैं. जानकारी देते हुए ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और उपाध्यक्ष अनिल सुरेका और सुभाष गुप्ता तथा सचिव दिनेश अग्रवाल, मुन्नालाल बंसल, विजय लाहोटी ने बताया कि संस्था की तरफ से इंदौर में दाल मिलों की आधुनिक और नई टेक्नोलॉजी की मशीनों और मशीनरी पार्ट्स और नवीनतम कलर सॉर्टेक्स मशीनों का तीन दिवसीय महाकुम्भ 2 से 4 फरवरी 2024 को "श्री स्वामीनारायण मंदिर परिसर" नेमावर रोड़ चौराहा के पास, बायपास रोड़ आगरा-बॉम्बे हाई-वे मुंडला नायता, इंदौर पर आयोजित होने जा रहा है. इस एक्जीबिशन का शुभारंभ 2 फरवरी 2024 को सुबह 9:30 बजे होगा.
इंटरनेशनल एग्जिबिशन में ये कंपनियां आएंगी
पदाधिकारियों ने बताया कि इस एक्जीबिशन मे ए.टी.एस. इंटरनेशनल कोरिया से कलर सार्टेक्स की मशीन, सटाके जापान से दाल और फ्लोअर मिल की सम्पूर्ण मशीनरिया और प्लांट, ड्रीम्स कलर शॉर्टर, मेयर कलर सॉर्टर और पिंगल ग्रुप चीन से कलर सार्टेक्स की मशीन, सिमगा सिलॉस स्पेन साईलोज मशीन लंबटन कनवेयर्स कनाडा कलर सार्टेक्स की मशीन और फ्लोअर मिल की मशीन, सेलिस मकिना इंडस्ट्री वे टाईकेरट तुर्की से फ्लोअर मिल की मशीन आ रही है. दरअसल बता दें कि इंदौर में 2 फरवरी से दाल मिलों की उच्च तकनीक और आधुनिक मशीनरी की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है और यह 4 फरवरी तक चलेगा. देश भर से 2k से अधिक दाल मिलर्स और दाल और खाद्यान्न व्यापारी शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक दिन एक्सपो में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है. एक्सपो कई विदेशी देशों के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: Watch: सीएम मोहन यादव का मंच से कांग्रेस विधायक को BJP में आने का खुला ऑफर, MLA ने दिया ये जवाब