Pune Hit and Run Case: पुणे के बहुचर्चित हिट एंड रन केस में मृत मध्य प्रदेश के जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विनी कोष्टा के पिता सुरेश कोष्टा ने पुलिस से की मांग की कि एक्सीडेंट से जुड़े गवाहों और प्रत्यक्ष दर्शियों को पुलिस प्रोटेक्शन मिले. लड़की के पिता ने ड्राइवर गंगाराम को धमकी देने और उसे झूठा दावा करने के लिए मजबूर करने के बाद ये मांग की है. अश्विनी के पिता ने कहा कि आरोपी का परिवार जिस तरह से चालाकी कर रहा है, उसको देखते हुए गवाहों और प्रत्यक्षदर्शियों के लिए पुलिस सुरक्षा बेहद जरूरी है. 


मृतक के पिता ने क्या कहा?
अश्विनी कोष्टा के पिता ने आगे कहा कि केस के ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए गवाहों और प्रत्यक्षदर्शियों को सुरक्षा देना जरूरी है. बता दें पोर्श कार हादसे के कारण सुरेंद्र अग्रवाल को उनके ड्राइवर गंगाराम को धमकी देने और उसे झूठा दावा करने के लिए मजबूर करने के आरोप में अरेस्ट किया गया कि हादसे के वक्त वह कार चला रहा था. कथित तौर पर गंगाराम को 2 दिन तक सुरेंद्र अग्रवाल ने अपने आवास पर रखा था. 


क्या है पूरा मामला?
19 मई 2024 को महाराष्ट्र के पुणे महानगर के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पर पोर्श कार चला रहे नाबालिग ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुचल दिया था. इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर आरोपी नाबालिक को पकड़ पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों से सख्त कार्रवाई की मांग की थी.


नाबालिक आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में है. पुणे पुसिल ने आरोपी को गिरफ्तार के साथ पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में नाबालिग के दादा को भी गिरफ्तार किया है. जबकि नाबालिग के पिता की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पोर्शे कार घटना के बाद पुलिस की ओर से दावा किया गया कि नाबालिग ने नशे की हालत में दुर्घटना की. 



ये भी पढ़ें: पानी की कमी पर VIT में प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने जारी किया सर्कुलर, छात्रों को दी ये अजीब सलाह