Bhopal News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने कहा कि कांग्रेस को अपने दफ्तर के बाहर यह बोर्ड लगा देना चाहिए कि हमारे विधायक बिकाऊ हैं.उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने वोट कांग्रेस (Congress) को दिया,लेकिन सरकार बीजेपी (BJP) की बन गई. कांग्रेस को वोट दो या बीजेपी को दो,ये जिसे चाहेंगे सरकार उन्हीं की बनेगी. मान ने कहा कि कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि लोग इस पार्टी पर यकीन करना बंद कर चुके हैं.मान मंगलवार को भोपाल के भेल के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.


पंजाब सरकार के काम गिनाए
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में अब बिजली बिल जीरो आते हैं. उनकी सरकार ने राज्य में पिछले एक साल में 500 मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं. इनमें अब तक करीब 15 लाख लोग इलाज करा चुके हैं. उन्होंने एमपी में भी ऐसी सुविधाएं देने का वादा किया है. मान ने कहा कि पिछले एक साल में हमने पंजाब में करीब 27 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं.लोगों के लिए बिजली मुफ्त कर दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब के 87 फीसद घरों का बिजली का बिल शून्य आता है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमने पंजाब में स्कूलों का कायापलट करना शुरू कर दिया है. अब हमारे स्कूलों के प्रधानाचार्य सिंगापुर जाकर प्रशिक्षण ले रहे हैं.


मान ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक फोन नंबर दिया,जहां लोग शिकायत करते हैं और आज रिश्वत मांगने वाले लोग जेल में हैं. उन्होंने कहा कि हमारी नीयत अच्छी है,इसलिए हम इतना सब कर पाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले कांग्रेस-बीजेपी बारी-बारी से पंजाब को लूट रही थीं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सच्ची नीयत वाले नेताओं की कमी है. अगर यह कमी पूरी हो जाए तो भारत दुनिया का नंबर-1 देश बन जाएगा.


बीजेपी पर इस तरह से किया हमला
मान ने कहा कि पढ़ना सबका हक है, सबको विश्व स्तरीय शिक्षा मिलनी चाहिए. लेकिन बीजेपी जानबूझकर शिक्षा में फर्क करती है. यही वजह है कि स्कूल बनाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और गरीबों को मुफ्त इलाज देने वाले पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डाल रखा है. मान ने आरोप लगाया कि देश के लोगों के करोड़ों रुपये ठगने और एलआईसी के पैसे को खतरे में डालने वाला उद्योगपति गौतम अडाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अडाणी को कुछ नहीं कहते हैं.


ये भी पढ़ें


Mission 2023: BJP ने शुरू किया बूथ विस्तार अभियान 2.0, बुलेट से शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा