MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जर्जर सड़कों को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भले ही नाराजगी जता रहे हों, लेकिन भोपाल की सड़कें फिलहाल नहीं सुधर रही हैं. भोपाल के नागरिकों को अच्छी सड़क पर सफर करने के लिए फिलहाल आठ महीने तक इंतजार करना होगा. यह बात शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) ने बताई हैं. बीती रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के लिए डिनर पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में शामिल होने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी आए थे.



क्या कहा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने ?
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राजधानी भोपाल की सडक़ों की दशा सुधारने के लिए फिलहाल बजट नहीं है. मंत्री भार्गव ने कहा कि जैसे ही हमारे लिए बजट आवंटन होगा, तो सडक़ों की हालत सुधार दी जाएगी. इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, आठ महीने के अंदर यानी जून 2023 के लिए हम भोपाल को चमचमाती सडक़ें दे देंगे. गौरतलब है कि बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग का आयोजन किया गया था. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात आठ बजे डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में उन मंत्रियों को बुलाया गया जो भोपाल में ही मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की.


Bhopal News: दो भाइयों का अग्निवीर बनने का सपना नहीं हो सका पूरा, दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि इस चर्चा के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात की गई. बैठक से बाहर निकले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र ने बताया कि डिनर पार्टी के दौरान अगले तीन महीने के कार्यक्रमों को चर्चा की गई है. इस दौरान बताया गया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में टंट्या मामा के बलिदान दिवस तक आयोजित होगा. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा प्रदेश में आ रही है. इस यात्रा की गंभीरता को देखते हुए, अब प्रदेश में बीजेपी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.