Sagar News: मध्यप्रदेश में अफसरों के पारिवारिक झगड़े खुलकर सामने आ रहे है. सागर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमे में शादी के बाद दंपती के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि रिश्तों में तकरार पैदा हो गई. ग्वालियर में पीएचई विभाग में पदस्थ SDO और बीना नगरपालिका की CMO के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. मामला पुलिस तक पहुच गया. ग्वालियर में पीएचई विभाग में पदस्थ SDO ने पत्नी के खिलाफ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. 


पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
बीना नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेखा जाटव की इसी साल शादी फरवरी महीने में धूमधाम और शाही अंदाज में ग्वालियर के पीएचई में पदस्थ एसडीओ रवि करोलिया से हुई थी. सीएमओ जब दाम्पत्य जीवन में बंधकर लौटीं तो कर्मचारियों ने नगर पालिका में फूल बिछाकर उनका स्वागत किया था.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
दो दिन पहले जब भोपाल से अचानक आधीरात को उनके पति उनसे मिलने पहुंचे तो विवाद खड़ा हो गया. विवाद भी ऐसा वैसा नहीं हुआ. दोनों के बीच जमकर विवाद और हाथापाई तक की नौबत आ गयी. एसडीओ ने सीएमओ के खिलाफ मारपीट कर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में तीन पेज का एक आवेदन दिया है. जीआरपी थाना प्रभारी अजय सिंह धुर्वे ने बताया कि बीना नगर पालिका की सीएमओ के पति ने एक आवेदन सीएमओ के खिलाफ में दिया हैं. आवेदन के बाद मामले की जांच की जा रही हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में ऐसे तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मनोनीत किए नाम


MP News: कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर हमला, कहा- हमेशा देश को बदनाम करने की कोशिश की, जनता नहीं करेगी माफ