राहगीरी के आनंदोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, जानें क्या है ये कार्यक्रम?
Ujjain News: राज्य के CM उज्जैन में 5 जनवरी को राहगीरी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस आयोजन में व्यायाम, खेल, और कला प्रदर्शन होंगे. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देना है.
Raahgiri Day 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में राहगीरी का आयोजन किया जा रहा है. इस राहगीरी में 5 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद शामिल होंगे, इसलिए लेकर तैयारी शुरू हो रही है. राहगीरी का आयोजन कोरोना काल के पहले उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ही शुरू किया था. यह आयोजन नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से होता है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करने के उद्देश्य से राहगीरी को शुरू किया गया था. राहगीरी के माध्यम से स्थानीय खेल को भी काफी बढ़ावा मिलता है. यह आयोजन उज्जैन का अपना अलग ही आयोजन है. इसे नगर निगम, जिला प्रशासन, आनंद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है.
अभी नहीं आया है CM यादव का अधिकृत कार्यक्रम
5 जनवरी और 19 जनवरी को उज्जैन में कोठी मार्ग पर इसका आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां की जा रही है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की शामिल होंगे. अभी उनका अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन उन्होंने उज्जैन आगमन की स्वीकृति दी है. राहगीरी का आयोजन 1 किलोमीटर लंबे मार्ग पर होता है इस रविवार को ही आयोजित किया जाता है, ताकि सभी लोगों को शामिल होने का अवसर मिल सके.
अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन
राहगीरी कार्यक्रम में संगीत खेलकूद व्यायाम नृत्य सहित विद्यार्थियों से लेकर बड़ों तक अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता है. म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक वैभव यादव के मुताबिक आयोजन में लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं. यह आयोजन पिछले कई सालों से उज्जैन में लगातार हो रहा है. इसका एक उद्देश्य कलाकारों को प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें: भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा नष्ट करने पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज