Raghogarh Hilla Festival News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व राजगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के गढ़ राद्यौगढ़ किले पर आज 210 साल पुरानी परम्परा का निर्वहन किया जाएगा. आज किले पर हिल्ला उत्सव मनाया जाएगा. हालांकि उत्सव में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल नहीं होंगे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर हिल्ला गीत वायरल कर राद्यौगढ़ वासियों को हिल्ला उत्सव की बधाई दी है.
राद्यौगढ़ के बुजुर्गों के अनुसार ब्रिजिश सेनापति जॉन बप्टिस ने अपनी सेना के साथ राद्यौगढ़ किले पर हमला किया था. उस समय राद्यौगढ़ की कमान हिंदुपथ नरेश राजा जयसिंह के हाथ में थी. विशाल सेना की मदद से जॉन बप्टिस ने बजरंगगढ़ का किला जीत लिया था. इसके बाद अंग्रेजी सेना ने राद्यौगढ़ किले की घेराबंदी कर ली. सीमित संसाधनों के कारण राद्यौगढ़ ज्यादा दिन युद्ध नहीं कर सकता था.
राजा जयसिंह ने श्योपुर छावनी पर हमला कर ब्रिजिश सेनापति के बेटे को बंदी बना लिया. इसकी सूचना उसे देकर कहा गया कि राद्यौगढ़ किले से अपनी सेना हटा लो. राजा जयसिंह की कुशल रणनीति से दुश्मन सेना का मनोबल टूट गया. अंग्रेजी सेना का हटना शुरू हुआ तो खबर सबसे पहले नांदनेर के ग्रामीणों ने आकर दी, तब से ही यह परंपरा शुरू हुई.
लक्ष्मण सिंह-जयवर्धन सिंह रहेंगे शामिल
राद्यौगढ़ किले पर मनाने जाने वाले हिल्ला उत्सव में इस बार भी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल नहीं होंगे. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 33 साल बाद राजगढ़ की संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राद्यौगढ़ इसी लोकसभा क्षेत्र में आता है. हिल्ला उत्सव में दिग्विजय सिंह के छोटे भाई व पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह मौजूद रहेंगे.
राज परिवार के साथ खेलते हैं होली
बताया जाता है कि राद्यौगढ़ किले में इस परम्परा की शुरुआत 210 साल पहले हुई थी. यह उत्सव होली की तीज पर मनाया जाता है, इसमें कस्बे के लोग पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के साथ होली खेलने उनके निवास पर पहुंचते हैं. इस बार भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाएगा.
दिग्विजय ने गीत गाकर दिया संदेश
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गीत गाकर राद्यौगढ़ वासियों को हिल्ला उत्सव की बधाई दी है. दिग्विजय सिंह ने यह बधाई सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि राघौगढ़ में हिल्ला के शुभ अवसर पर मेरा सभी साथियों को संदेश, चाहते हुए भी मैं नहीं आ पाया क्षमा करेंगे. सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
श्राजा बल के द्वार मची री होली, रे मचे री होली, राजा बल के द्वार, मची री होली, के चढ़ आयो तो पे लख बंजारों के चढ़ आयो तो पे लख बंजारो के चढ़ आयो तो पे, जय सिंह खीची, राजा बल के द्वार मची री होली. बाबा साहब पर हिल्ला है, छोटे साहब पर हिल्ला है, भंवर साहब पर हिल्ला है. सभी राघौगढ़ आये हुए साथियों पर हिल्ला है. जय राघौजी की.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को क्यों नहीं मिला टिकट? समझें