Madhya Pradesh Bundelkhand Rahatgarh Waterfall: बुन्देलखंड राहतगढ़ वाटरफॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों का शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि बुन्देलखंड वॉटरफॉल (Bundelkhand Waterfall) देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक होगा. 


बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वाटरफॉल और बनेनी घाट से लोगों की स्मृतियां और आस्था जुड़ी है. यादों को संजोने और संवारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने कहा कि 30 जून तक काम पूरा करें ताकि क्षेत्रवासियों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक विकसित और सुंदर पर्यटन स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिले. पर्यटन स्थल के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.


ढाई करोड़ की लागत से संवरेगा परिसर
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ वॉटरफॉल का जीर्णोद्धार एवं नव-निर्माण कार्य इस प्रकार करें कि ये संपूर्ण बुन्देलखंड ही नहीं बल्कि देश में मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन क्षेत्र में शामिल हो सके. उन्होंने कहा कि समस्त कार्य बरसात के पहले पूर्ण करें, जिससे बरसात के समय में आने वाले पर्यटक यहां के सौंदर्य का आनंद ले सकें. राहतगढ़ वाटरफॉल को देश में एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत की गई है.


MP Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में हो सकती है देर, क्या बोर्ड के इस फैसले से पड़ेगा असर? जानें


बच्चों का भी रखा गया ध्यान 
क्षेत्र में विकास की प्रगति देखने शुक्रवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ कलेक्टर दीपक आर्य और सीईओ जिला पंचायत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण परिसर में मजबूत रेलिंग एवं फायर टावर का निर्माण करें. मंत्री ने सीढ़ियों के साथ दिव्यांग व्यक्तियों के आवागमन के लिए रैंप तैयार करने, बैटरी गाड़ी उपलब्ध कराने और बच्चों के लिए किड्स जोन तैयार करने के निर्देश दिए.


सौर उर्जा से भी चमकेगा वॉटर फॉल
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि परिसर में सौर ऊर्जा से भी व्यवस्था की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चौकी निर्मित की जा रही है जो 24 घंटे संपूर्ण परिसर की सुरक्षा करेंगे. कैफेटेरिया भी तैयार कराया जा रहा है जिससे पर्यटकों को आसानी होगी.


ये भी पढ़ें: 


MP News: नागिन ने नाग की मौत का 24 घंटे के अंदर लिया बदला! घर में सो रहे बच्चे को डसा, मौत