'आदिवासियों की पहचान मिटाने में लगी है BJP-RSS', मंडला में चुनावी रैली में राहुल गांधी का आरोप
MP Lok Sabha Election: सिवनी जिले के धनौरा में राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी का भेद समझाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है. बीजेपी और आरएसएस के लोग आपको वनवासी कहते हैं.
!['आदिवासियों की पहचान मिटाने में लगी है BJP-RSS', मंडला में चुनावी रैली में राहुल गांधी का आरोप Rahul Gandhi Attack BJP RSS Hold public meeting for Mandla lok sabha tribal seat ANN 'आदिवासियों की पहचान मिटाने में लगी है BJP-RSS', मंडला में चुनावी रैली में राहुल गांधी का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/73abb39e2677712b54b626bc8074e0b61712578408062211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर आदिवासियों की पहचान मिटाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट पर आज (8 अप्रैल) चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ओंकार सिंह मरकाम के पक्ष में प्रचार किया. चुनावी सभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आदिवासी और वनवासी का भेद भी समझाया.
राहुल गांधी की चुनावी सभा
सिवनी जिले के धनौरा में राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है और बीजेपी, प्रधानमंत्री, अमित शाह और आरएसएस के लोग आपको वनवासी कहते हैं. इन शब्दों के पीछे दो विधारधाराएं हैं. आदिवासी मतलब वो लोग जो इस देश के, इस जमीन के पहले मालिक थे. आप पहले मालिक थे तो जमीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका हक बनता है. वनवासी का मतलब वो लोग जो जंगल में रहते हैं. वनवासी शब्द के पीछे एक विचारधारा है. आपके इतिहास, भाषा, जीने के तरीके को मिटाने की कोशिश ये शब्द है."
आरएसएस पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासियों के लिए सुरक्षित सीट पर इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि,"हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. 90 में से एक अफसर आदिवासी है. आपकी आबादी 8 परसेंट है, मगर देश में आपकी भागीदारी नहीं है. देश में आदिवासियों की आबादी 8 फीसदी है.
हिंदुस्तान की बड़ी कंपनियों में कितने आदिवासी हैं? 200 कंपनियों की लिस्ट निकालो. आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा. मीडिया की लिस्ट निकालो, एक भी आदिवासी मालिक नहीं मिलेगा."
मोदी सरकार को भी घेरा
मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,"आदिवासी युवाओं की शिक्षा के लिए कर्ज माफ नहीं किया. किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. अरबपतियों का 16 लाख करोड़ माफ किया. उन्होंने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अरबपतियों का और एक गरीबों का. पलायन की समस्या पर उन्होंने चिंता प्रकट की. राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार नहीं मिलने से पलायन होता है.
अमीर लोग कुछ भी सपना देख सकते हैं. मोदी दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस किसान, दलित, आदिवासी, गरीब, वंचितों के लिए काम करती है. दो विधारधारा की लड़ाई है. मोदी के राज में 22 लोग अरबपति हैं. इनके पास उतना धन है जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है. मोदी ने इनको इतना अमीर बना दिया."
बता दें कि मंडला सुरक्षित सीट पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनावी रण में हैं. कांग्रेस ने चार बार के विधायक ओंकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है. कुलस्ते नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में मुकाबला बेहद नजदीकी माना जा रहा है. मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)