Madhya Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) मार्च में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस बीच पार्टी हाईकमान ने न्याय यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को सौंप दी है. ऐसे में बुधवार (21 फरवरी) को तैयारियों का जायजा लेने मुरैना (Morena) पहुंचे दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर से दो मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी.
दरअसल कमलनाथ के समर्थकों की बेरुखी का असर न्याय यात्रा पर न पड़े, इसके लिए दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच मुरैना में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'गरीबों और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, इसीलिए राहुल गांधी महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं. हम मुद्दों पर राजनीति करते हैं. हम हर धर्म का सम्मान करते हैं, इसलिए कांग्रेस लोगों को धर्म के आधार पर बांटती नहीं है.'
जोर-शोर से हो रही है न्याय यात्रा की तैयारी
बता दें न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए दिग्विजय सिंह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी संगठन का यह पहला बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसलिए उनकी भी सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है. जीतू पटवारी यात्रा मार्ग में आने वाले जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. यात्रा दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले और गृह क्षेत्र राघौगढ़ से गुजरेगी. राघौगढ़ से दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: सीधी में सड़क हादसे की वजह बन रहे ओवरलोड डंपर, शहर के बीच से निकलने पर भी प्रशासन क्यों चुप?