Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस (Congress) नेता और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) 14 जनवरी को मणिपुर (Manipur) के इंफाल (Imphal) से शुरू हो रही है. ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से भी होकर गुजरेगी. राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2.0 698 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 


ग्वालियर से उज्जैन तक नौ जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
ये यात्रा मध्य प्रदेश में ग्वालियर (Gwalior) से उज्जैन (Ujjain) तक नौ जिलों से होकर गुजरेगी. एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को राज्य पीसीसी प्रमुखों, एलओपी और पार्टी महासचिवों की एक बैठक को संबोधित किया. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रणनीति बनाई गई. बैठक में मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और एलओपी उमंग सिंघार मौजूद रहे.


एमपी में 698 किमी चलेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य पीसीसी प्रमुख के कार्यालय के मीडिया संयोजक पीयूष बबेले ने कहा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का नाम बदलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर दिया गया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा एमपी से भी गुजरेगी. यात्रा राज्य के नौ  जिलों से होकर गुजरेगी और एक सप्ताह तक राज्य में रहेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और हजारों पार्टी कार्यकर्ता राज्य में 698 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी."


राहुल गांधी  की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे इंफाल से शुरू होगी. यह मध्य भारत पहुंचने से पहले मणिपुर, नागालैंड, असम, अरुणांचल प्रदेश, मेघालय से होकर गुजरेगी ये यात्रा बंगाल भी जाएगी. गौरतलब है  कि इससे पहले राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की  थी.


ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार