Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश में आने वाली है. हालांकि, यात्रा में अभी एक हफ्ते का समय बचा है. अब राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश में आने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी तीर चलना शुरु हो गए हैं. चंद रोज पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने राहुल की यात्रा पर तंज कसते हुए प्रदेश में आने से पहले जनता से माफी मांगने की बात कही थी. अब प्रदेश के कृषि मंत्री भी गृहमंत्री की राह पर चल पड़े हैं. 


कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा है. पटेल का कहना है कि राहुल गांधी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. चाहे उल्टे टंग जाएं या दंडवत कर लें, अब इनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है. अब देश कांग्रेस मुक्त हो गया है. कांग्रेस मुक्त भारत मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत, परिवारवाद मुक्त भारत. अब देश विकास की राह पर चल निकला है. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: जमीन से दूर ट्विटर पर बेरोजगारों का दर्द बांट रही कांग्रेस, नेता बोले- अंधेर नगरी, मामा राजा!


'राहुल गांधी मांगे माफी': मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री ने कहा कि एमपी में आने से पहले राहुल गांधी को प्रदेश की जनता से मांगी मांगनी चाहिए. उन्होंने जो 2018 के चुनाव में वादे किए थे कि दस दिन के अंदर किसानों का दो लाख रुपये कर्ज माफ होगा. अगर नहीं हुआ तो सीएम ही बदल देंगे. लेकिन, राहुल गांधी वादे से मुकर गए थे. ऐसे में कृषि मंत्री का कहना है कि राहुल को प्रदेश में आने से पहले किसानों, युवाओं, माता-बहनों और बुजुर्गों से मांगनी चाहिए. 


20 नवंबर को एमपी में प्रवेश करेगी यात्रा
बता दें कि कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. महाराष्ट्र के रास्ते यह यात्रा बुरहानपुर होते हुए एमपी में एंटर करने वाली है. आयोजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं. हर बारीकी पर विशेष तौर से नजर रखी जा रही है. यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे. साथ ही उज्जैन में जनसभा का भी आयोजन होगा.