Bharat Jodo Yatra: आज इंदौर पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राजवाड़ा में सभा को करेंगे संबोधित
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में है.यात्रा आज महू से सुबह छह बजे राऊ के लिए रवाना हुई. ये पहले टी ब्रेक के लिए विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ में रुकेगी.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल में मध्यप्रदेश में जारी है. यात्रा के पांचवे दिन यात्रा महू से चलकर राऊ होते हुए प्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में देर शाम पहुंचेगी. यहां शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा में वो सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद इंदौर के चिमनबाग मैदान में ही रात को विश्राम किया जाएगा. सोमवार सुबह छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा शुरू होकर सांवेर की ओर प्रस्थान करेगी.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार देर शाम महू पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सभी को संविधान की शपथ दिलवाई. वहीं यात्रा में साथ चल रहे पूर्व मुखमयमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी यहां मौजूद हैं.
सुबह छह बजे राऊ के लिए रवाना हुई यात्रा
बता दें यात्रा आज महू से सुबह छह बजे राऊ के लिए रवाना हुई. ये पहले टी ब्रेक के लिए विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ में रुकेगी. दोपहर में AU सिनेमा के पास लंच ब्रेक होगा. यहां मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम नरेश द्वारा प्रेस वार्ता की जाएगी. कुछ घंटे आराम के बाद शाम 4 बजे यात्रा फिर प्रारम्भ होगी. जो राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने से होते हुए चाणक्य पुरी चौराहा, केसरबाग ब्रिज, चोइथराम मंडी चौराहा, माणिकबाग रोड, कलेक्टर चौराहा, हरसिद्धि मंदिर के पास से गांधी भवन होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी. नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा चिमनबाग मैदान में रात को विश्राम के लिए पहुंचेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखने के लिए दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों के मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें कुल 12 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें खालसा कॉलेज, वैष्णव स्कूल, मच्छी बाजार में दरगाह रोड पर एक साइड, सुभाष चौक, शिवाजी मार्केट, महाराजा स्कूल पार्किंग, रिवर साइड रोड, जीपीओ के सामने, जिला कोर्ट के सामने, कोठारी मार्केट, प्रेमसुख टॉकीज और खातीपुरा रोड पर दोनों साइड शामिल हैं. इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा 3 बजे फिर से चलने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए उपरोक्त मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को राऊ चौराहा से इंदौर की ओर आना है, वे फोरलेन बाईपास से आ सकेंगे. साथ ही, पश्चिम क्षेत्र में आने वाले लोग राऊ चौराहा से ओवरब्रिज होकर नखराली ढाणी कैट रोड होकर हवा बंगला, फूटी कोठी की तरफ आ सकेंगे. इसी तरह, इंदौर से राऊ, महू की तरफ जाने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.