MP News: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से मिले झटके के बाद कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तंखा ने फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आशंका जताई कि सूरत कोर्ट का फैसला राजनीति में बोलने की आजादी छीन लेगा. बता दें कि 20 अप्रैल को सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी. कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तंखा ने ट्वीटर पर बयान जारी करते हुए लिखा,"जो भी लोकतंत्र और बोलने की आजादी का सम्मान करता है, वह कभी भी सूरत की अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं कर सकता है."


सूरत की अदालत के फैसले पर टिप्पणी


सूरत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर पी मोगेरा ने गुरुवार को अवमानना मामले में दो साल की सजा पर रोक लगाने की राहुल गांधी की अर्जी को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि बतौर संसद सदस्य और देश की दूसरी बड़ी पार्टी का अध्यक्ष रहते राहुल को बयान देते समय बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए थी. गौरतलब है कि इसी साल 23 मार्च को मोदी सरनेम मामले में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.


जानें क्या बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा?


अब सूरत कोर्ट से आए फैसले के बाद कांग्रेस नेता एक बार फिर आक्रामक मुद्रा में हैं. विवेक तंखा ने कहा है कि जो भी लोकतंत्र और बोलने की आजादी का सम्मान करता है,वो कभी भी सूरत की अदालत के फैसले को स्वीकार नहीं कर सकता है,जिसमें राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की प्रार्थना को खारिज कर दिया गया था.


विवेक तन्खा ने कहा कि इस फैसले को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द पलटने की जरूरत है. अभी लोक हित के लिए काम करने वाले समूहों और भारतीय लोकतंत्र के रक्षकों का टेस्ट है. अगर सूरत की अदालत के तर्क को स्वीकार कर पूरे भारत में लागू किया जाता है,तो राजनीतिक क्षेत्र में सभी के लिए बोलने की आजादी का गला घोंट देगा. अब राहुल गांधी का मुद्दा नहीं है बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है.


कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सूरत कोर्ट का फैसला गलत और न्याय के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. जल्द ही हाईकोर्ट में अपील की जाएगी, जबकि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कोर्ट का फैसला जनता की जीत है. कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के लिए तमाचे के समान है.


Indore News: क्या राजनीति में एंट्री करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद? कह दी यह बड़ी बात