Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर MP में घमासान, आक्रोशित कमलनाथ बोले- 'सारी हदें पार...'
Rahul Gandhi Disqualified: कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडयंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है.
![Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर MP में घमासान, आक्रोशित कमलनाथ बोले- 'सारी हदें पार...' Rahul Gandhi Disqualified As MP Angry Kamal Nath Says BJP is Scared of Congress Does Not talk About Adani Issue ANN Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर MP में घमासान, आक्रोशित कमलनाथ बोले- 'सारी हदें पार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/efab8c0eb32b22c040f7d4e6659ee92b1679661068647584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Disqualified as MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर आक्रोश जताया है. इसके अलावा, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधायक कुणाल चौधरी और अरुण यादव ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई है.
बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक की सभा के दौरान 'मोदी सरनेम' को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. इस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. वहीं, दो साल की सजा सुनाए जाने पर संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही सियासी भूचाल आ गया है.
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर किसने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडयंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है.
कमलनाथ ने आगे कहा कि सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षडयंत्र स्व. इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, लेकन उससे इंदिरा जी मजबूत ही हुई थीं, कमजोर नहीं.
एमपी पीसीसी चीफ ने कहा कि आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है. इंसाफ होकर रहेगा.
'हम जनता की अदालत में जाएंगे'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा कि जैसी बीजेपी संघ मोदी जी से उम्मीद थी, मोदी अदाणी संबंधों पर वे राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देंगे, वहीं हुआ. राहुल गांधी के चार साल पुराने बयान पर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी. लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे.
कमलनाथ ने कहा कि घर थोड़े ही ना बैठेंगे. राहुल गांधी पूरे देश में दौरा करेंगे. मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और उनके चहेते खरबपति लोगों के संबंधों को उजागर करेंगे. मोदी जी विदेशों में जमा काला धन वापस लाओ या गद्दी छोड़ो. लड़ेंगे और जीतेंगे.
यह लोकतंत्र की हत्या है
कांग्रेस के कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार मनमानी पर उतारु हो गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्दा होना मतलब सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या करना. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं, हम इनसे लड़ेंगे और जीतेंगे. आज का दिन देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएगा. सदन व देश में सच बोलने की आजादी तक नहीं है. कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है.
'जो जैसा करता है, वैसा भरता है'
जो जैसा करता है उसको वैसा ही परिणाम भोगना पड़ता है. राहुल गांधी ने जो किया है उसका परिणाम भोगना है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जिलों पर AAP का फोकस, कार्यकारिणी घोषित, जानिए किसे मिली कमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)