Rahul Gandhi Latest News: राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. नोटिस के बाद कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी को अपना घर ऑफर किया है. घर पेशकश की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने की. दिग्विजय के बाद कांग्रेसी नेताओं में घर पेश करने की होड़ पैदा हो गई. भोपाल में कांग्रेसी नेताओं ने अपने घरों के बाहर नेम प्लेट ही बदल ली.


उस पर लिखा है 'मेरा घर राहुल का घर'. बता दें कि नोटिस के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेता अभियान चला रहे हैं. अभियान के तहत कांग्रेसी अपने घरों के आगे मेरा घर राहुल गांधी का घर का बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. बाकायादा राहुल गांधी को रहने के लिए घर की पेशकश भी कर कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में कांग्रेसी नेता रविन्द्र साहू झूमरवाला ने अपने घर की नेम प्लेट की जगह राहुल गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी. पता है- एच124/सी साकेत नगर, भोपाल. रविन्द्र साहू ने अपना घर ऑफर करते हुए कहा कि राहुल गांधी जब चाहें आकर रह सकते हैं. 


मध्य प्रदेश कांग्रेस चला रही मेरा घर, राहुल का घर अभियान 


मध्य प्रदेश कांग्रेस के मेरा घर राहुल का घर अभियान की शुरुआत सबसे पहले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने की. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपना घर राहुल गांधी को ऑफर किया है. उन्होंने लिखा कि मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं, अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे. राहुल गांधी जी, आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और वसुधैव कुटुम्बकम् की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है. 


22 अप्रैल तक राहुल को मिला बंगला खाली करने का समय


बता दें अदालत से दो साल की सजा होने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त कर दी गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक महीने के अंदर सरकारी आवास खाली करना होगा. लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने को कहा है. बता दें राहुल गांधी को बंगला साल 2005 में अलॉट किया गया था.


इधर राहुल गांधी को मिले नोटिस के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस के अभियान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. गृहमंत्री मिश्रा ने चाटुकारिता बताया.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मेडिकल एजुकेशन के हिसाब से जबलपुर को मिली बड़ी सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होगी दूर