Rahul Gandhi Disqualified News: संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने मामले में कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रेल रोक दी. बता दें, विरोध प्रदर्शन जता रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन जहां पहुंचे, जहां शाम 5.30 बजे पांच नंबर प्लेटफार्म पर जबलपुर की ओर जा रही चलती ट्रेन को युवक कांग्रेसियों ने रोक दिया.
युवा कांग्रेस ने यहां करीब 15 मिनट तक हंगामा किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कई नेता इंजन के ऊपर चढ़ गए. युवक कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. खबर लिखते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कांग्रेसियों को हटाया.
शाम को निकाली मशाल रैली
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हटाए जाने के बाद एनएसयूआई देर शाम को मशाल रैली निकाली. इधर अशोक नगर में भी कांग्रेसियों ने जमकर विरोध जताया. करीब एक घंटे तक कांग्रेसियों ने हाईवे रोक दिया.
प्रदेश सियासत उबाल पर
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर आक्रोश जताया है तो वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि हम डरेंगे नहीं.
इनके अलावा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और अरुण यादव ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई है, जबकि इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो जैसा करता है उसको वैसा ही परिणाम भोगना पड़ता है. राहुल गांधी ने जो किया है उसका परिणाम भोगना है.
षडय़ंत्र करने की सारे हदें पार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडय़ंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है. उन्होंने लिखा सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी, आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है.
जनता की अदालत में जाएंगे कांग्रेसी
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा कि जैसी भाजपा संघ मोदी जी से उम्मीद थी, मोदी अदाणी संबंधों पर वे राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं देंगे वहीं हुआ, राहुल गांधी के चार साल पुराने बयान पर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी. लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे.
उन्होंने लिखा घर थोड़े ही ना बैठेंगे. राहुल गांधी पूरे देश में दौरा करेंगे. मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और उनके चहेते खरबपति लोगों के संबंधों को उजागर करेंगे. मोदी जी विदेशों में जमा काला धन वापस लाओ या गद्दी छोड़ो. लड़ेंगे और जीतेंगे.
यह भी पढे़ं: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर MP में घमासान, आक्रोशित कमलनाथ बोले- 'सारी हदें पार...'