Rahul Gandhi Disqualified News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ओर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है, दूसरी तरफ सीएम शिवराज का कहना है 'जो जैसा करता है, उसे वैसा ही परिणाम भुगतना पड़ता है.' 


सीएम शिवराज ने कहा- 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा. जो जैसा करता है, उसको वैसी ही परिणाम भुगतना पड़ता है. राहुल गांधी ने जो किया, उनको वैसी ही फल भुगतना होगा.'



गांधी परिवार को बताया अहंकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली सजा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांधी परिवार अहंकारी और राहुल गांधी गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व और अमर्यादित नेता हैं. उन्होंने एक नहीं कई विवादित बयान दिए हैं.


सीएम शिवराज ने भोपाल में कहा कि न्यायालय द्वारा मानहानि मामले में राहुल गांधी को दी गई सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में कानून के ऊपर कोई नहीं है. राहुल गांधी ने कई विवादित बयान दिए हैं और इसके पहले भी वे माफी मांग चुके हैं. झाबुआ में उनके द्वारा बयान पर भी अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.


'राहुल गांधी को ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने अपनी नियमित वीडियो ब्रीफिंग में यह जरूर कहा कि वे झूठे हैं. इसी तरह उन्होंने 'चौकीदार चोर है' कह दिया था. हर किसी को चोर कह देना कहां तक सही है? अपने आपको इतने बड़े नेता मानते हैं तो क्या उन्हें ऐसे बयान शोभा देते हैं? 




सीएम शिवराज ने कहा कि गांधी परिवार के अंदर सर्वश्रेष्ठ होने का अहंकार है. वह राजाओं की तरह व्यवहार करता है, लेकिन इस सजा ने सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में कानून से ऊपर कोई नहीं है.


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: 'ये लोग राहुल गांधी से डरते हैं', कांग्रेस नेता की सदस्यता खत्म किए जाने पर बोले दिग्विजय सिंह