Rahul Gandhi Disqualified News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की पुष्टि की है. बीते गुरुवार सूरत कोर्ट ने मानहानि के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और साथ ही 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी थी. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'जेपीसी से डर रही है बीजेपी. इनके राज मे काला धन आया नहीं, गया है. राहुल गांधी से ये लोग डरते हैं.'
'जेपीसी से क्यों डरते हैं?'- दिग्विजय सिंह
अगर मोदी जी का मन साफ होता और हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडाणी के घपले नहीं होते. तो क्या कोई प्रधानमंत्री इस बात पर चर्चा करने से पीछे हटता. राजीव गांधी पर भी आरोप लगा था लेकिन वे बेदाग निकले. 7 बार लोकसभा में JPC हो चुकी है, फिर ये क्यों डरते हैं? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
अडाणी मुद्दे में जेपीसी जांच की मांग
गौरतलब है कि विपक्षी लगातार अडाणी मामले में जेपीसी द्वारा जांच की मांग कर रहे हैं. दरअसल, राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग की. साथ ही, इस मामले में आरोपों की जांच कराने के लिए जेपीसी गठित करने की बात कही.
राहुल गांधी के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना भी मुश्किल
जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अगर जनप्रतिनिधि को किसी मामले में दोषी करार देकर दो या उससे ज्यादा साल की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और जनप्रतिनिधि आगे के चुनाव भी नहीं लड़ सकेगा. लेकिन, अगर वह कोर्ट के फैसले को अपर अदालत में चुनौती दे, तो ये नियम लागू नहीं होगा.
वहीं, राहुल गांधी के वकील ने सूरत कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई अर्जी नहीं डाली गई है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की ‘नारी सम्मान योजना’ की नकल है MP की ‘लाड़ली बहना योजना’: पूर्व गृह मंत्री