Manoj Parmar Suicide Case: राहुल गांधी की 'गुल्लक' टीम के प्रमुख माने जाने वाले उद्योगपति मनोज परमार ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी है. उनके यहां कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय का छापा (ED Raid) पड़ा था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.


राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गुल्लक के माध्यम से राशि भेंट करने वाले उद्योगपति मनोज परमार ने सुसाइड कर लिया. उनकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी है. परमार परिवार सीहोर जिले के आष्टा का रहने वाला था. आष्टा में उनके ही मकान में दोनों के शव बरामद हुए हैं. मनोज परमार कई बार राहुल गांधी के साथ देखे गए थे. उनके यहां कुछ दिनों पहले ईडी की छापामार कार्रवाई हुई थी. 


कांग्रेस पर लगाए थे जमकर आरोप
इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए थे. यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर मनोज परमार के यहां पड़े छापे को लेकर जानकारी शेयर की थी, जबकि बीजेपी प्रवक्ताओं ने इस मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला किया था.


आष्टा थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने खुदकुशी कर ली है. अभी कारणों की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि जो भी बात सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पारिवारिक सूत्रों का यह कहना है कि ईडी की जांच के कारण ही मनोज परमार और उनकी पत्नी परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की.


शव के पास से मिला सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शवों के पास से सुसाइड नोट में मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. अभी पुलिस अधिकारियों ने औपचारिक जानकारी देने से मना किया है. हालांकि, इतना जरूर कहा जा रहा है कि पूरे केस की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों द्वारा रात से ही पूरे मामले की पड़ताल जारी है.


ये भी पढ़ें: 'आयुष्मान योजना धीरे-धीरे...', CM मोहन यादव की सरकार पर क्यों भड़के कमलनाथ?