Rahul Gandhi News: तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर, शहडोल में रुकेंगे राहुल गांधी
MP Lok Sabha Election 2024: तकनीकी कारणों से राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया है. उन्हें जबलपुर के लिए निकलना था, उन्हें जबलपुर के लिए निकलना था, फिलहाल कांग्रेस नेता शहडोल में हैं.
![Rahul Gandhi News: तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर, शहडोल में रुकेंगे राहुल गांधी Rahul Gandhi helicopter could not fly due to technical reasons MP Lok Sabha Election 2024 ANN Rahul Gandhi News: तकनीकी कारणों से नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर, शहडोल में रुकेंगे राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/3e2afe02a58da9c960c588cab12d56801712580676489340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi In MP: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी के दौरे पर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चॉपर के उड़ान न भरने के कारण मध्य प्रदेश के शहडोल में रात्रि विश्राम करना पड़ रहा है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि मौसम खराब होने और समय पर चॉपर का फ्यूल ना आ पाने के कारण पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान भरने से मना कर दिया. अब राहुल गांधी मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे शहडोल से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
शहडोल के हेलीपैड पर फ्यूल के इंतेजार में खड़ा @RahulGandhi का चॉपर, @jitupatwari ने बताया कि राहुल गांधी #शहडोल में रात्रि विश्राम करेंगे@abplive @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/Kpq6CTD1AM
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) April 8, 2024
यहां बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाएं थी. राहुल गांधी सुबह विशेष विमान से जबलपुर एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद हेलीकाप्टर से सिवनी जिले के केवलारी पहुंचे.
यहां मंडला लोकसभा सीट के प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से शहडोल रवाना हुए. शहडोल में दूसरी चुनावी सभा के बाद जब राहुल गांधी की जमुई हेलीपेड पर वापसी की तैयारी चल रही थी, तब पता चला कि चॉपर में पर्याप्त मात्रा में फ्यूल नहीं है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि डिंडोरी जिले से चॉपर के लिए एक वाहन में फ्यूल मंगवाया गया था लेकिन वह समय पर शहडोल नहीं पहुंच सका. इसी बीच शहडोल और जबलपुर में मौसम खराब होने के कारण चॉपर के पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान भरने से मना कर दिया,जहां के एयरपोर्ट में उनका विशेष विमान खड़ा था.पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहडोल की सूर्या इंटरनेशनल होटल में रात्रि विश्राम करेंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि मौसम की खराबी और समय पर फ्यूल न पहुंचने के कारण चॉपर सूर्यास्त के पहले उड़ान नहीं भर सका.
इसके पहले मंडला और शहडोल संसदीय सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस मोदी सरकार के साथ मिलकर आदिवासियों की पहचान मिटाने में लगी हुई है.
WATCH: अभ्यास कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक! एयर स्ट्रिप पर पहुंचा बैल, मची अफरा-तफरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)