Rahul Gandhi in Ujjain: शिव भक्त के रूप में दिखे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंच से 3 बार 'जय महाकाल' का उद्घोष किया. इसके बाद अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने जय महाकाल का उद्घोष तीन बार ही क्यों किया? इसे लेकर भी एक रोचक कहानी सामने आ रही है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भगवान महाकाल तीनों लोकों के स्वामी हैं और तीन शब्दों से मिलकर ॐ बना है. तीन के अंक गणित का धर्मशास्त्र में भी काफी महत्व माना गया है.
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के उज्जैन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. राहुल गांधी ने महाकाल मंदिर से आम सभा के मंच पर पहुंचकर तीन बार जय महाकाल का नारा लगाया. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक, मंगलवार को छठ थी. तीन को दो बार जोड़ने से 6 बनता है. उन्होंने यह भी बताया कि महाकाल आकाश, पाताल और धरती के अधिपति हैं. भगवान को राजस्थान द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर है.
भगवान महाकाल को 3 मुखी रुद्राक्ष चढ़ाने का काफी महत्व है. राहुल गांधी ने 3.00 बजे के बाद महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. शाम 4:00 से 5:00 के बीच शुभ मुहूर्त था. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बावाला के अनुसार, अंक गणित में 3 का काफी महत्व है. इसी तरह धर्मशास्त्र में भी 3 के योग को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. वैसे तो भगवान का जितनी बार नाम जपा जाए, वह उतना ही लाभकारी है, मगर राहुल गांधी ने 3 बार जय महाकाल बोल कर अपनी शिव भक्ति का प्रमाण दे दिया है.
भगवान महाकाल से की यात्रा की सफलता की कामना
पंडित विजय गुरु ने बताया कि राहुल गांधी को महाकाल मंदिर में 3 पंडितों ने सामूहिक रूप से पूजा करवाई. इस दौरान राहुल गांधी ने यात्रा की सफलता की मन्नत भगवान से मांगी. उन्होंने पूजा अर्चना के दौरान संकल्प भी लिया. राहुल गांधी ने भगवान महाकाल को तीन बार प्रणाम किया. राहुल गांधी बुधवार को गुरु सान्दीपनि महाविद्यालय में तीन मुखी रुद्राक्ष तीन पौधे में लगाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: WATCH: महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, किया महाकालेश्वर का रुद्राभिषेक और पूजन, देखें वीडियो