Rahul Gandhi in Madhya Pradesh: राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज मध्यप्रदेश में दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने आज ग्वालियर में अग्रिवीरों-पूर्व सैनिकों से की. दोपहर बाद राहुल गांधी पटना के लिए रवाना होंगे. न्याय यात्रा में अग्रिवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद यात्रा परिहार, घाटीगांव और मोहना होते हुए आगे बढ़ेगी. मोहना में रोड शो होगा. यात्रा के शेड्यूल में आज बदलाव किया गया है. यात्रा आज शिवपुरी के लिए रवाना होगी. दोपहर बाद राहुल गांधी इंडिया गठनबंधन की रैली में शामिल होने के लिए बिहार निकल जाएंगे. चार मार्च को यात्रा पूर्व शेड्यूल के मुताबिक रहेगी. 


जयराम रमेश ने दी जानकारी
राहुल गांधी की यात्रा में हुए बदलाव को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी दी, इसमें बताया कि राहुल गांधी रविवार दोपहर बिहार के लिए पटना में ‘इंडिया’ की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे. यात्रा सोमवार को फिर शुरू होगी. 


4 मार्च को गुना से शुरू होगी यात्रा
न्याय यात्रा को लेकर मप्र कांग्रेस द्वारा जारी किए गए शड्यूल के अनुसार 4 मार्च को सुबह 8.30 बजे गुना जिले के म्याना से यात्रा शुरू होगी. सुबह 9.30 बजे हनुमान चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. सुबह 11 बजे रुठियाई में स्वागत होगा. दोपहर 12.30 बजे राद्योगढ़ में साड़ा कॉलोनी से नए बस स्टैंड तक रोड शो होगा. इसके बाद जेपी यूनिवर्सिटी राद्यौगढ़ में यात्रा का लंच होगा. दोपहर 2 बजे बीनागंज में स्वागत होगा. शाम 5 बजे ब्यावरा के पीपल चौराहे पर आमसभा होगी. शाम 6 बजे रजागढ़ के भाटखेड़ी में राहुल गांधी किसानों संवाद करेंगे. ग्राम भाटखेड़ी में ही रात्रि विश्राम होगा. 


5 मार्च का कार्यक्रम
पांच मार्च को सुबह 8.:0 बजे राजगढ़ जिले के पचोर में यात्रा का स्वागत होगा. सुबह 9.30 बजे सारंगपुर में स्वागत होगा. दोपहर 11.30 बजे शाजापुर के टंकी चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा. दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा. मक्सी में दोपहर का भोजन होगा. यही पर राहुल गांधी परीक्षार्थियों संवाद करेंगे. शाम 5 बजे राहुल गांधी उज्जैन में उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड शो करेंगे. रात 8 बजे इंगोरिया पहुंचने के बाद यहां रात्रि विश्राम होगा.


आखिरी दिन का यह प्लान
प्रदेश के यात्रा के आखिरी दिन 6 मार्च को सुबह 9 बजे बडऩगर में राहुल गांधी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. सुबह 10 बजे बडऩगर में रोड शो होगा. दोपहर 12 बजे बदनावर में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. अपरान्ह 3 बजे यात्रा रतलाम पहुंचेगी, यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे यात्रा सैलानी पहुंचेगी. यहां नुक्कड़ सभा के बाद राजस्थान में प्रवेश करेगी.


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: लाडली बहनों को साधने BJP ने शिवराज सिंह चौहान पर जताया भरोसा? जानिए क्या हैं सियासी मायने